कुकदा/सलखन:- छत्तीसगढ़ के काशी कहे जाने वाले खरौद देवरी मोड़ में संचालित शासकीय आईटीआई कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने कॉलेज के एक प्रशिक्षण अधिकारी संविदा शिक्षक पर अवैध वसूली के आरोप संयुक्त संचालक महोदय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर में शिकायत किये हैं। छात्र का आरोप है कि कॉलेज में हर काम के लिए उनसे रूपए मांगे जाते हैं। खरौद आईटीआई कॉलेज के फिटर ट्रेड के छात्र का आरोप है कि प्रेक्टिकल,मेडिकल हाज़री, प्रेजेंटेशन रिपोर्ट के नाम पर अवैध रूप से पैसा लिया गया है। फिटर ट्रेड के छात्र के मुताबिक छात्र करीब 2600 रूपये दे चुका है. छात्र के यह गंभीर आरोप आईटीआई कॉलेज के प्रशिक्षण अधिकारी शिक्षक लकेश्वर राठौर पर लगाए हैं। छात्र का यह भी आरोप है कि रुपये देने के बाद संस्था से छात्र की नाम ख़ारिज कर दी गई है। जबकि संस्था में नाम ख़ारिज करने से पहले नोटिस भेजा जाता है। लेकिन छात्र तक कोई नोटिस नहीं पहुँचा संस्था से नोटिस संबंधित जानकारी ली तो कहा गया कि नोटिस संस्था से भेजा गया है। औऱ आपका नाम यहां से खारिज कर दिया गया है। छात्र ने बताया कि फिटर ट्रेड के प्रथम वर्षीय परीक्षा पूर्व में सम्मिलित किया गया था। लेकिन वर्तमान 2023 में परीक्षा फार्म मेरे से नही लिया जा रहा है। यह बोला जा रहा है कि तेरा नाम काट दिया गया है। फर्जी जवाक नम्बर चढ़ा कर लेटर नही भेजा गया है जो कि आज दिनाँक तक अप्राप्त है। प्रशिक्षण अधिकारियों का मनमानी देखने को मिल रही है। संस्था में समस्त व्यवसायों में दो यूनिट संचालित है जिसका समय प्रथम बैच समय सुबह 7:30 से 3:30 तक है एवं दूसरा यूनिट का सुबह 9:30 से 5:30 बजे तक 8 घंटे संचालित रहता है लेकिन यहाँ रोज सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आईटीआई खुलता है बाकि समय सुरक्षा कर्मी के अलावा कोई नही रहता जो कि प्रशिक्षण के नाम पर गंभीर विषय है। जिसका वीडियो साक्ष्य सबूत सुरक्षित है। छात्र ने इस तरह के भ्रस्टाचारी प्रशिक्षण अधिकारी संविदा शिक्षक पर नियमानुसार अनुशासत्मक कार्यवाही करते हुए। मुख्य परीक्षा में सम्मिलित करने के लिए अनुमति चाही हैं। प्रशिक्षण अधिकारी ने लिए ऑनलाइन पैसे:- शिक्षक ने कुल 2600 रुपये लिए है जो कि 1500 रुपये कैश और 800 रु. व 300 रु. दो किस्तों मे प्रैक्टिकल,सेशनल एवं अटेंडेंन्स डालने के लिए लिये हैं।