Home छत्तीसगढ़ ठेकेदार की मनमानी,बीच सड़क पर रेत डालकर 20 परिवारों का आवागमन किया...

ठेकेदार की मनमानी,बीच सड़क पर रेत डालकर 20 परिवारों का आवागमन किया बाधित,




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

बिलासपुर,1 जुलाई,2023/नगर निगम क्षेत्र बिलासपुर के मंगला वार्ड क्रमांक 14 , महर्षि स्कूल के पास निर्माणाधीन निजी भवन के ठेकेदार ने बीच आम रास्ते पर एक हाइवा रेत डालकर 20 परिवारों का आवागमन बाधित कर दिया है।बिलासपुर नगर निगम के मंगला में निजी भवन बनाने का काम राजा भैया,राजू नामक ठेकेदार ने लिया है।उनके द्वारा आए दिन बीच आम सड़क पर रेत, गिट्टी,ईंट आदि भवन निर्माण सामग्री अनलोड कर दिया जा रहा है और सार्वजनिक रास्ते को बंद कर दिया जा रहा है लिहाजा इस कालोनी में रहने वाले परिवारों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कल रात इनके द्वारा बीच रास्ते में एक हाइवा रेत अनलोड करा दिया गया।दोपहर तक इस कलोनी में रहने वाले परिवारों का बाहर आना जाना बंद हो गया। इन ठेकेदारों को कानून ब्यस्था का कोई भय नहीं है।कर की वसूली समय पर लेकिन दो साल में सुविधाएं शून्य -लगभग डेढ़ साल पहले ही ग्राम पंचायत मंगला को नगर निगम बिलासपुर में शामिल किया गया है।निगम द्वारा संपत्ति कर ,प्रकाश कर आदि की वसूली समय पर कर लिया जाता है। सुविधाएं सिफ़र है। मंगला के इस कालोनी में दो साल में सड़क,नाली, प्रकाश की कोई ब्यवस्था की गई है। केवल कर वसूली के लिए मंगला को नगर निगम में शामिल किया गया है जिसके कारण इस कालोनी के नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।