Home छत्तीसगढ़ निःशुल्क गाईड ट्रेनिंग प्रशिक्षण हेतु आवेदन 14 जुलाई तक

निःशुल्क गाईड ट्रेनिंग प्रशिक्षण हेतु आवेदन 14 जुलाई तक




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली 06 जुलाई 2023// जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड रायपुर द्वारा राज्य में पर्यटन का प्रचार-प्रसार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इस संस्था विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को कौशल विकास हेतु निःशुल्क गाईड ट्रेनिंग प्रशिक्षण दी जाएगी। जिसमें प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों के लिए यात्रा भत्ता, ठहरने एवं खान-पान की व्यवस्था की किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गाईड ट्रेनिंग प्रशिक्षण हेतु निर्धारित शैक्षणिक अर्हता, स्नातक (ग्रेजुएट) हो तथा अंग्रेजी भाषा का समुचित ज्ञान होना चाहिए। उक्त प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा तथा अभ्यर्थियों को उपयोग छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित फेम टूर पैकेज टूर व G-20 Summit में भी किया जा सकेगा। जिले के अभ्यर्थी जो उक्त कार्य में प्रशिक्षण लेने के लिए इच्छुक हैं वे अपनी समस्त दस्तावेज व फोटोग्रॉफ्स के साथ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जमकोर में 14 जुलाई तक कार्यालयीन समय में आवेदन जमा कर सकते है।