Home छत्तीसगढ़ स्मार्ट कार्ड के फर्जी क्लेम पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी सीएमएचओ ने...

स्मार्ट कार्ड के फर्जी क्लेम पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी सीएमएचओ ने ली निजी चिकित्सालयों के संचालकों की बैठक




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली 06 जुलाई 2023// कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने 05 जुलाई को जिले में संचालित निजी चिकित्सालयों के संचालकों की बैठक ली। उन्होंने चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को अपेक्षित स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही आपातकालीन सेवा व आयुष्मान भारत अंतर्गत स्मार्ट कार्ड से अनुबंध करने पर जोर दिया। उन्होंने आयुष्मान भारत अंतर्गत पंजीकृत चिकित्सालयों में मरीजों को स्मार्ट कार्ड की सुविधा प्रदान करने एवं गलत तरीके से फर्जी क्लेम करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि निजी चिकित्सालयों में होने वाले प्रसव, टीकाकरण, एमटीपी एवं अन्य ईलाजों की जानकारी प्रतिमाह कार्यालय को उपलब्ध कराएं तथा विषय विशेषज्ञ के अनुसार मरीजों का ईलाज सुनिश्चित करें। उन्होंने निजी चिकित्सालय तथा क्रिश्चयन हाॅस्पिटल में संचालित बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को जिला चिकित्सालय में आपातकालीन ड्यूटी लगाने के निर्देश सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को दिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ. एम. डी. तेंदवे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. कमलेश खैरवार और नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।