शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चपोरा में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ने कक्षा नवमीं नवप्रवेशी विद्यार्थियों को शासन की महत्वाकांक्षी योजना नि:शुल्क सरस्वती सायकल का वितरण करते हुए कहा कि हर जाति -धर्म के विद्यार्थी को इस योजना का लाभ मिलता है । विद्यार्थी प्रतिदिन विद्यालय आवें और मन लगाकर पढ़ाई करें साथ मिडिल स्कूल में शिक्षक की कमी को शीघ्र दूर करने की बात कहीं । बहुप्रतीक्षित मांग विद्यार्थियों के सायकल -वाहन के लिए सायकल स्टैण्ड के लिए हायर सेकण्डरी कैंपस में भूमि पूजन किया गया । अध्यक्षता करते हुए सरपंच गोवर्धन सिंह आर्मो ने स्वागत भाषण करते पंचायत में बुनियादी आवश्यकताओं की मांग रखी । जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने खुंटापारा मोहल्ला में सामुदायिक भवन , ग्राम बांसाझाल में सीसीरोड का आधार शिला रखी ।
विद्यालय परिवार द्वारा अरूण सिंह चौहान , गोवर्धन आर्मो , दाऊराम जायसवाल , हेमंत सिंह क्राँति , बरन लाल जायसवाल , संजय जायसवाल , रामकुमार वैष्णव , यासीन खान , धर्मेन्द्र देवांगन , जयराज दीक्षित , श्रीमती रेशम आर्मो , कृष्णा साहू , कमल बिरको , महादेवा , संजू सिंह चौहान , रवि परिहार , रमेश श्यामले , पंचराम पोर्ते आदि अतिथियों का प्राचार्य डाँ. आर .के. खोटे , आर.डी. पोर्ते , मनीष उइके , राजकुमार दिनकर , राजेश राजपूत , अजय ताम्रकार , उइके बाबू द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता तिलक खुरसेंगा ने किया तथा प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया