


मुंगेली/-* ग्राम कोदवा बानी मनिहारी नहर के निकटस्थ मेन रोड गीधा सड़क पर नवनिर्मित बजरंगबली मन्दिर के सामने ग्रामीणजनों ने बादाम, अमरूद सहित विभिन्न प्रजातियों का पेड़ लगाया, इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द राजपूत ने बताया कि बादाम हालांकि एक मेवा होता है, किन्तु तकनीकी दृष्टि से यह बादाम के पेड़ के फल का बीज होता है। बादाम का पेड़ एक मध्यम आकार का पेड़ होता है, और जिसमें गुलाबी और सफेद रंग के सुगंधित फूल लगते हैं। यह भी आयुर्वेद की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इस पौधे का उपयोग विभिन्न औषधियों के निर्माण में किया जाता है। इस अवसर पर ठा.तानसेन राजपूत, सालिक सिंह राजपूत, चंद्रशेखर जायसवाल, विनोद सिंह राजपूत, ताम सिंह राजपूत, सरोज धृतलहरे, दिलहरण सुनहरे सहित अन्य शामिल हुए।