Home छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश है या मुंगेली? भू माफिया से तंग आकर विधवा पीड़ित...

उत्तर प्रदेश है या मुंगेली? भू माफिया से तंग आकर विधवा पीड़ित महिला ने कलेक्टर से की शिकायत जमीन हथियाने की कोशिश क्या कहा अपने आवेदन पर पढ़िए पूरी खबर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रायपुर मुंगेली//अक्सर हम लोग देखते हैं कि टीवी सोशल मीडिया अखबारों में की उत्तर प्रदेश में दबाव बनाकर किसी का जमीन हथिया लिया गया किसी के जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया गया ऐसी तमाम खबरें हम लोग देखते और सुनते आ रहे हैं ऐसा ही मामला मुंगेली से निकल कर आ रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में मुंगेली कलेक्टर के समक्ष एक विधवा महिला ने भूमाफिया, जमीन दलाल के कारनामों को लेकर शिकायत किया गया हैं, विधवा पीड़ित महिला द्वारा कलेक्टर से किये गए शिकायत में उसने बताया कि वह परमहंस एस.एन.जी कॉलेज के सामने मुंगेली जिला मुंगेली की निवासी हैं, नगर पालिका सीमा अंतर्गत परमहंस वार्ड मुंगेली पहन 29/59 मन-2 मुंगेली में मेरा निजी जमीन जिसका खसरा नं 976/1 रकबा 900 स्क.फीट जमीन स्थित है मेरे उक्त जमीन से लगा हुआ श्रवण सोनकर के द्वारा प्लाटिंग किया गया है, जिसके लिए मेरे निजी जमीन को जबदस्ती मांग रहा है मेरे मना करने पर वह वाद-विवाद धमकी देता है तथा मेरे जमीन पर किसी प्रकार का कोई निर्माण कार्य करने नहीं दिया जा रहा है। पीड़िता ने आगे बताया कि वह अपने उक्त जमीन में आहाता निर्माण कराने के लिए 10 हजार ईंट 4 हाईवा मिट्टी मंगाकर रखी थी जिसे मुझे बताये ईंट को ले गया है और मेरे मंगाये हुए मिट्टी को दूसरे के प्लाट में फिकवा दिया है. इसके संबंध में उससे मोबाईल फोन से जानकारी मांगी तो वह मुझे धमकी देने लगा और बोला कि तुमको जिसके पास जाना हैं जाओ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। दिनांक 05.07.2023 को मेरे घर पर कोई नहीं था मैं अकेले घर में थी तो श्रवण सोनकर मेरे घर आकर गाली गलौच, धमकी दे रहा था और बोल रहा था यदि जमीन को नहीं दोगी तो देखना मैं तुम्हारा क्या करता हूँ मैं घर में अकेली डरी हुई रहती हूँ, मेरे घर में कोई देखरेख करने वाले कोई नहीं है। मेरे जमीन को जबदस्ती मांगकर वह आये दिन मुझसे वाद-विवाद करते रहता है जिससे मैं और मेरा परिवार डरे हुए हैं। उक्त आवेदन को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग पीड़िता,विधवा महिला ने कलेक्टर से की है। जैसे ही मुंगेलीवासियों को इस पीड़ित विधवा महिला के साथ हो रहे अन्याय और शिकायत की जानकारी मिली सभी आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि अभी हाल ही में एक तरफ जिला प्रशासन अवैध प्लाटिंग में कार्यवाही कर रहा हैं और दूसरी तरफ भूमाफियाओं द्वारा लोगों को धमकाया जा रहा हैं, लोगों ने बताया कि इस पूरे मामले में पर्दे के पीछे एक बड़ा भूमाफिया हैं जो बड़ा कपड़ा व्यवसायी हैं और उसे संरक्षण देने उसके साथ राजनीतिक भूमाफिया भी हैं। बहरहाल अब देखना हैं कि जिला प्रशासन ऐसे भूमाफियाओं पर एफआईआर कब दर्ज कराती हैं। मुंगेली की जनता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस भूमाफिया के खिलाफ विधवा पीड़ित महिला ने शिकायत कि हैं वह कांग्रेस से जुड़ा हैं जिसके कारण कांग्रेस की भी बदनामी हो रही हैं ऐसे ने मुंगेलीवासियों की संवेदनाएं पीड़ित महिला के पक्ष में हैं और ऐसे मामलों के चलते कांग्रेस के प्रति सबका मोहभंग हो रहा हैं, ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में कंग्रेस के लिए कठिनाइयां बढ़ती जाएगी।

कलार समाज में आक्रोश

जिस विधवा महिला ने ये आवेदन दिया है वह कलार समाज से आती है और एक विधवा महिला से इस प्रकार बर्ताव से कलार समाज आक्रोशित है

कलार समाज के एक पदाधिकारी से चर्चा करने पर बताया कि

पूर्व में एक और मामला संज्ञान में आया था इसी प्रकार हमारे सामाजिक भाई को जबरदस्ती श्रवण सोनकर के द्वारा थाना बुलाकर डराया और धमकाया गया था

विधवा पीड़ित महिला के बगल जमीन का भी चल रहा है मामला जिसका आवेदन भी दिया गया है उसका अभी तक नहीं हुआ है एफ आई आर

सरकार समय-समय पर करती है अपील

सरकार समय-समय पर अपील भी करते आ रहा है कि किसी भी प्रॉपर्टी डीलर से जमीन की खरीदी बिक्री करते समय अच्छे से जांच परख लें लेकिन गाइड लाइनों के बाद भी लोग सस्ते के चक्कर में इन भू माफिया के झांसे में आ जाते हैं theभारत24 न्यूज़ आप सभी से अपील करता है कि कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले अच्छे से जांच परख लें और सरकार का गाइडलाइन को पढ़ लें