Home छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया जेल का निरीक्षण…बंदियों से हुए रूबरू…अधिकारियों...

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया जेल का निरीक्षण…बंदियों से हुए रूबरू…अधिकारियों को दिए निर्देश…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली/ मुंगेली जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र कुमार अजगल्ले ने 31 जुलाई को जिला जेल मुंगेली का औचक निरीक्षण किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र कुमार अजगल्ले ने मुंगेली जिला जेल के समस्त बैरकों में जाकर जेल में निरुद्ध बंदियों से चर्चा करते हुए बैरकों की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने जेल में निरूद्ध बंदियों के लिए दिए जाने वाले भोजन, स्वास्थ्य सुविधा, साफ-सफाई की जानकारी लेते हुए जेल परिसर का निरीक्षण किया। न्यायाधीश श्री अजगल्ले ने जेल में निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए, साथ ही बंदियों के प्रकरणों में आ रही परेशानी को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उचित विधिक सलाह प्रदान करने के संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जेल में धारा 151 के अंतर्गत जेल में 8 निरुद्ध बंदियों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया, जिस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दिनांक 31 जुलाई को 4 और दिनांक 1 अगस्त को 4 बंदियों की रिहाई की गई। जिला जेल के निरीक्षण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र कुमार अजगल्ले, कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलराम देवांगन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक सोनी व सहायक जेल अधीक्षक नंद कुमार शर्मा उपस्थित थे।