मुंगेली//मुंगेली 11 अगस्त 2023// जिले में 10 अगस्त से आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत ’मेरी माटी, मेरा देश’ वसुधा वंदन कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन 09 से 15 अगस्त तक किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम को विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पंचायतों में 10 अगस्त एवं विकासखण्ड लोरमी के ग्राम पंचायतों में दिनांक 11 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं विकासखण्ड पथरिया के ग्राम पंचायतों में 12 अगस्त को मनाया जायेगा। वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर तालाब के आसपास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिस ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर नहीं है वहां के जलाशय के आसपास, पंचायत भवन, स्कूल, ऐसी भूमि जहां पर वृक्षारोपण के लिए पर्याप्त स्थल उपलब्ध हो तथा चारों ओर से बाउण्ड्री बनी हुई है, जिसमे पौधारोपण किया गया। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में वीरों, स्वतंत्रता संग्राम सैनिकों का वंदन करते हुए शिलाफलकम लगाई गयी है, जिसमे प्रधानमंत्री के सन्देश “प्रत्येक दिन मातृभूमि के लिए जीना, समय के प्रत्येक क्षण एवं जीवन के प्रत्येक कार्य को देश के लिए समर्पण करना ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी” का लेखन किया गया है और पंचप्रण शपथ ली गयी एवं आयोजित कार्यक्रम के साथ सेल्फी अपलोड किया गया और परिवारों को विभिन्न वस्तुओ से सम्मान करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्रगान का गायन किया गया। अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत जनभागीदारी के लिए ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिक, पंच, सरपंच एवं स्कूली बच्चे भी शामिल थे।