मुंगेली //
रक्तदान हैं जीवनदान
जरूरत मन्द लोगों को फ्री में ब्लड देने के लिए स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देश के अमर शहीदों की स्मृति में लोरमी शहर में रक्तदान शिविर का आयोजन सिख समाज के विशेष सहयोग से गुरुद्वारा भवन में किया गया आयोजन के मुखिया शशांक वैष्णव एवं मुकेश जायसवाल मोदी ने बताया कि लोरमी के 50 बिस्तर में दूर दूर से मरीज इलाज के लिए आते हैं कई लोगों को ब्लड की आवश्यकता होती हैं लोगों की मदद करने के उद्देश्य से एवं देश के अमर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह आयोजन किया गया इस आयोजन में 25 लोगों ने रक्तदान करके मानव सेवा में मदद करने का संकल्प लिया है रक्तदान करने वाले रक्तदाता को प्रमाण पत्र देकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू दुर्गा साहू जनपद पंचायत की पूर्व अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेस्वर साहू धनेश साहू लोरमी कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नितेश पाठक एवं समाजसेवी मंजीत सलूजा शैलेन्द्र सलूजा जतिन सलूजा रिक्की सलूजा विक्की सुमन कमलेश जित्तू कान्हा भागीरथी डीके बिट्टू मुजीब मनोज वीरू छत्रपाल भोलाराम मनीष विनोद अजय समर रामसिंह पंकज सत्या कवि शिव सावन एवं सिख समाज श्रीराम सेवा समिति मनियारी 11 क्रिकेट टीम राजीव महाविद्यालय लोरमी कॉलेज एवं यूनिवर्स कम्प्यूटर सेंटर सभी आयोजकों ने बढ़कर चढ़कर अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम में सभी टीम के कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया