Home छत्तीसगढ़ !! भारत की भूमि ने वीर सपूतो को जन्म दिया है –...

!! भारत की भूमि ने वीर सपूतो को जन्म दिया है – जीवन मिश्रा !!




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM
    शासकीय प्राथमिक शाला नवापथरा (करगीकला) संकुल केन्द्र - करगीकला वि.ख. कोटा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर में जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष श्री जीवन मिश्रा के द्वारा तिरंगा झण्डा फहराया गया ।15 अगस्त के पावन अवसर में शासकीय प्राथमिक शाला नवापथरा के शाला प्रांगण में आयोजित स्वतंत्रता दिवस में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री जीवन मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन प्रत्येक भारतवासी के लिये गौरव का दिन है। दुनिया भर में बसे भारतीयों के द्वारा अपने मातृभूमि की आन-बान-शान की प्रतिक राष्ट्रध्वज तिरंगा को शान के साथ फहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिये शहीद ऐ आजम सरदार भगत सिंह, रानी लक्ष्मी बाई, मंगल पांडेय,रानी दुर्गावती, भगवान बिरसा मुण्ड़ा, वीर नारायण सिंह जैसे अनेक क्रांतिकारियों ने अपने प्राण न्यौछावर किये तब जाकर आज हम खुली हवा में साँस ले रहे हैं। श्री मिश्रा जी ने आगे कहा हमारे महापुरूषों को वीर बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजली तब होगी जब आप और हम मिलकर समाज में फैले बुराई सामाजिक भेदभाव अस्पृशयता को उखाड़ फेकेंगे तब हमारा देश  और सुदृढ़ और ताकतवर बनेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमति शिवकुमारी मारवी ने की साथ ही मंच का संचालन सुनील श्रीवास ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्कूल के प्रधान पाठक आर.एल.साहू, संत राम नेटी, कृष्ण कुमार नेटी, राम प्रसाद नेटी, रामखिलावन जगत, दुजराम जगत, गंगा राम जगत, पूनाराम नेताम, रूपसिंह नेटी, कमुन्द मरावी, एकल विद्यालय के आचार्य नरेश राजपूत केंदा से गजानन्द श्रीवास, धुमा से माखन साहू, मनहरण लाल ड़नसेना, महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष/सचिव शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्कूल के रसोईयाँ बड़ी संख्या में ग्राम के महिला, ग्रामवासी, युवागण स्कूली छात्र उपस्थित थे।