बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने सचिन कुमार को शिक्षाशास्त्र में पीएचडी की उपाधि प्रदान की हैं | इनके शोध का विषय “इफेक्टिवनेस ऑफ ऑगमेंटेड रियलिटी ऐप ऑन साइंस प्रोसेस स्किल्स एंड परफॉरमेंस इन साइंस ऑफ सेकेंडरी स्कूल स्टूडेंट्स” है | सचिन कुमार ने अपना पीएचडी शोध कार्य केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के सह-प्राध्यापक डॉ. संबित कुमार पाढ़ी के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है | शोध के दौरान इनके द्वारा एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा स्वीकृत छत्तीसगढ़ के जवाहर नवोदय विद्यालयों में आई.सी.टी. के एकीकरण विषय पर प्रोजेक्ट कार्य भी किया गया, तथा शिक्षाशास्त्र के विभिंन्न पहलुओं और विषयों पर शोध पत्र लेखन भी किया है | इनकी पीएचडी की खुली मौखिक परीक्षा 14 जुलाई 2023 को आयोजित हुई | जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर सचिन कुमार को अधिकारिक रूप से शिक्षाशास्त्र में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई | डॉ. सचिन कुमार वर्तमान में पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़, बिलासपुर के शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत है | उनकी इस उपलब्धि से परिवार, मित्रों में हर्ष व्याप्त हैं |