कान्हा तिवारी बिलासपुर। विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी की तिथि निर्धारित होते ही कांग्रेस पार्टी के दावेदारों ने ताल ठोकना शुरू कर दिया है। कोटा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 25 से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) विजय केशरवानी ने विधानसभा दावेदार के रूप में अपना आवेदन जमा किया है। उन्होंने मोटरसाइकिल रैली निकाली जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने शिरकत की।
बताते चलें कि बिलासपुर जिले के हाईप्रोफाइल कोटा विधानसभा में टिकट के लिए कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित के समक्ष आवेदन पत्र जमा किया। इससे पहले उन्होंने समर्थकों के साथ बाइक रैली निकाली। असल में, कोटा विधानसभा सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है, जिसके कारण यहां कांग्रेस में दावेदारों की फौज है।
पहले से ही कोटा विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रहा है और लगातार यहां कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होती रही है। यही वजह है कि बिलासपुर शहर के दिग्गज कांग्रेस नेता भी यहां अपना भाग्य आजमा कर विधायक बनने के ख्वाब देख रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष विजय केशरवानी कोटा विधानसभा क्षेत्र में पिछले लंबे समय से सक्रिय दिख रहे हैं। विधायक की दावेदारी के लिए बाइक रैली में बड़ी संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए।
विजय केसरवानी ने बताया कि मेरी पढ़ाई लिखाई कोटा से ही हुई है और कोटा से मेरा बचपन से लगाव है इसलिए मैं कोटा विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करना चाहता हूं | उन्होंने आगे कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी है, पूरा भरोसा है निश्चित ही कोटा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता अपना आशीर्वाद देगी।
कोटा विधानसभा के कांग्रेसी दावेदारों की फेहरिस्तकोटा विधानसभा क्षेत्र में दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अभी तक पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के साथ ही खोंगसरा के चितरंजन शर्मा, ऋचा जायसवाल विशेष आमंत्रित सदस्य सह जिला कांग्रेस, बेहलगहना के अनु पांडेय, करगीखुर्द से देवेंद्र प्रताप सिंह, रतनपुर के वादिर खान, विजय केशरवानी, बिलासपुर की वंदना उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, बेहनगना के संदीप शुक्ला बेलगहना, कोटा के संतोष मिश्रा (छोटे मिश्रा) और नीरज जायसवाल दावेदारी के लिए आवेदन पत्र जमा कर चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी किसे अपना उम्मीदवार घोषित करेगी यह देखने वाली बात होगी।