Home छत्तीसगढ़ घटिया निर्माण की खुली पोल करोड़ों की लागत से बनी सड़क उखड़ी,...

घटिया निर्माण की खुली पोल करोड़ों की लागत से बनी सड़क उखड़ी, खामियां छुपाने चढ़ा रहे डामर परत




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कान्हा तिवारी

रतनपुर में सड़क निर्माण में लोक निर्माण विभाग और अफसरों की मिलीभगत से घटिया सड़क निर्माण किया जा रहा है। आलम यह है कि 18 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क पहली ही बारिश में उधड़ गई है। इधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नगर प्रवास को देखते हुए अधिकारियों ने इसकी सुध ली है और सड़क पर डामर की परतें बिछाकर भ्रष्टाचार को ढकने का खेल चल रहा है।

बता दें कि, लोक निर्माण विभाग (PWD) ने रतनपुर के खंडोबा मंदिर से केरापारा खूटाघाट की करीब आठ किलोमीटर सड़क बनाने के लिए दिसंबर 2022 में 18 करोड़ 36 लाख रुपए स्वीकृत किया था, जिसके बाद टेंडर जारी कर ठेकेदार को काम दिया गया। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने काम शुरू करने के बाद बारिश शुरू होने का बहाना कर काम अधूरा छोड़ दिया था, जिसके चलते बारिश में लोग परेशान होते रहे।घटिया निर्माण की शिकायत, फिर भी अफसरों ने नहीं दिया ध्यान

बीच बारिश से जब सड़क निर्माण शुरू हुआ, तब स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण की शिकायत की थी। इसमें बताया गया था कि सड़क बनाने के लिए ठेकेदार मनमानी कर रहा है, जिसे देखने वाले जिम्मेदार अफसर गायब रहते हैं। यहां टाइमकीपर की देखरेख में काम चल रहा है, जिसके कारण मनमानी की जा रही है। ठेकेदार के गुणवत्ताहीन काम की शिकायत करने के बाद भी विभाग के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।