बिलासपुर पुलिस द्वारा 33 लाख रुपए नगद रकम जप्त
धारा 102 CrPC अंतर्गत कार्यवाही
तारबाहर, सिविल लाइन, कोनी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान कुल 33 लाख रुपय नगद तथा सरकंडा थाना द्वारा 300 नग साड़ी किया गया जप्त
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देशानुसार कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा आगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 के मद्देनजर संदिग्ध लोगों पर सतत निगरानी रखने के तारतम्य में विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट लगाकर और पेट्रोलिंग के माध्यम से संदिग्ध वाहनों की तलाशी की जा रही है। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शहर राजेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली के पर्यवेक्षण मे चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघन चेकिग की जा रही थी एक व्यक्ति से 9,50,000 रुपए, दूसरे से 1600000 एवम अन्य एक से 7,50,000 रुपए
कुल 3300000 नगद रुपए तथा अन्य एक व्यक्ति से 300 नग साड़ी बरामद हुए, जिसके संबंध में वैधानिक जवाब नही मिलने पर राज्य में विधान सभा चुनाव संपन्न होना है उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखकर धारा 102 जाफौ के तहत जप्त किया गया है।