संजय सोंनी
रतनपुर– माँ महामाया देवी मंदिर के भागवत मंच पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंचस्थ रही कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी व अध्यक्षता कर रहे नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,
उल्लेखनीय है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रतनपुर प्रेस क्लब द्वारा क्षेत्र के बिखरे हुए प्रतिभाओं का सम्मान हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भागवत मंच में किया गया,मंचस्थ अतिथि विधायक डॉ रेणु जोगी ,पालिकाध्यक्ष घनश्याम रात्रे,उपाध्यक्ष कन्हैया यादव,कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, वादिर खान,जीवन मिश्रा,द्वारा प्रेस क्लब के मंच से विभिन्न क्षेत्रों में नगर का नाम गौरान्वित करने वालों का सम्मान किया गया, डॉ रेणु जोगी ने प्रेस क्लब के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रेस परिवार का यह बहुत शानदार पहल है जो क्षेत्र के प्रतिभाओं का सम्मान कर उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित कर रहे है, वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने आयोजन समिति के साथ ही सम्मानित होने वालो को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस आयोजन में जिनका सम्मान हो रहा है वह किसी ब्यक्ति विशेष का नही वरन पूरे नगर का सम्मान होना है नपा, उपाध्यक्ष कन्हैया यादव ने कहा कि प्रेस क्लब का यह आयोजन क्षेत्र के प्रतिभाओं को और निखारने का कार्य कर रहा है,क्षेत्र के प्रतिभाओं को संवारना हम सबका भी नैतिक दायित्व है, कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष जीवन मिश्रा ने आयोजन समिति को बधाई देते कहा प्रेस क्लब का ऐसा गरिमामय शानदार आयोजन पहली बार देख रहा हु,प्रेस क्लब परिवार के इस आयोजन की जितनी सराहना की जाए वह कम ही होगा,अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पालिकाध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने कहा कि प्रेस क्लब का यह एक अनुकरणीय पहल है,क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाओं का सम्मान करना उनके गौरव गान करने के समान है,पूरे प्रेस क्लब परिवार को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूं,
** ये हुए सम्मानित प्रेस क्लब के प्रतिभा सम्मान समारोह में डिप्टी कलेक्टर बने अभिषेक तम्बोली,लेखाधिकारी बने कुजूर, चन्द्रयान में योगदान के रूप में विनोद गुप्ता,चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा दे रहे नगर के लाडले डॉ विजय चन्देल,व फिजियोथेरेपिस्ट प्रांजल सिंह,पत्रकारिता व ज्योतिष के क्षेत्र में रमेश शर्मा अन्ना महराज,तथा ब्रजेश श्रीवास्तव,शिक्षा में शिव कुमार छत्रवाणी,श्रीमती शारदा राजपूत,कला व साहित्य में डॉ राजेन्द्र कुमार वर्मा,व रामेश्वर सोंनी,गौसेवा में विजय साहू, खेल जगत में अनय नगरकर,व आराध्य नगरकर,खेल प्रोत्साहन हेतु शिक्षक राजेन्द्र जगत, उन्नत किसान हेतु मुस्ताक खान,पुलिस सेवा में कृष्ना मार्को, को सम्मानस्वरूप शाल श्रीफल ,मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, वी नगर के विभिन्न स्कूलों में दसवीं व बारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान पर रहे छात्र छत्राओ को भी सम्मानित किया गया,
**सांस्कृतिक कार्यक्रम ने शमां बांधा **
प्रेस क्लब के मंच पर स्कूली छात्रों ने ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ,हर ह कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों द्वारा जमकर वाह वाही की गई,राजकीय गीत से कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ,सरस्वती शिशु मंदिर,आत्मानन्द उन्नत कन्या शाला,तथा आईपीएस स्कूल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें अतिथियों द्वारा नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया,
कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश श्रीवास्तव ने किया ,इस अवसर पर प्रेस क्लब के संजय सोंनी,कान्हा त्तिवारी,सोनु तम्बोली,सहित सभी पत्रकार साथी व नगर के गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही,