स्वीप कार्यक्रम के तहत उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बताया मतदान का महत्व,
किसानों और उनके परिजनों को भी अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की,
उद्यान विभाग के सहायक संचालक रंजना माखीजा ने उद्यानिकी विभाग के सभी कर्मियों को मतदान अनिवार्य रूप से करने की अपील की। उन्होंने आज जिले की विभिन्न रोपणियों में आयोजित किसानों के सम्मेलन में किसानों और उनके परिजनों से भी मतदान की अपील की। ताकि प्रजातंत्र सुदृढ़ हो सके।
भारत निर्वाचन आयोग और छत्तीसगढ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के आदेशानुसार और कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले में शत प्रतिशत मतदान और मताधिकार के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और मतदान के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
उद्यान विभाग की सहायक संचालक श्रीमती रंजना माखीजा के व्दारा पामगढ ब्लाक मे उद्यान रोपणी मुडपार अकलतरा ब्लाक में उद्यान रोपणी अमोरा बलौदा, उद्यान रोपणी चारपारा, नवागढ ब्लाक, उद्यान रोपणी पुटपुरा में किसान चौपाल आयोजित कर किसानों को मतदान करने के प्रति लोगो को जागरूक किया गया।
इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए जिला सहायक संचालक रंजना माखीजा ने बताया की कलेक्टर के निर्देशानुसार मतदान के प्रति किसानों को जागरूक करने के साथ ही साथ किसानों को उनके मतदान का महत्व समझाया गया। उन्होंने सभी किसानों को जिनके घर के सदस्यों को जिनका वोटर कार्ड जारी हो चुका हो, उन्हें भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।
इस दौरान सभी रोपणी केन्द्रों में भारी संख्या में किसान उपस्थित मिले। अकलतरा ब्लाक के अमोरा रोपणी में उद्यान अधीक्षिका प्रियंका सिंह ने महिला स्वसहायता समूहों को बाड़ी लगाने के लिए प्रेरित किया और मतदान के महत्व को समझाया गया।