Home छत्तीसगढ़ स्वच्छता और श्रमदान जीवन का अभिन्न हिस्सा-डॉक्टर तिवारी

स्वच्छता और श्रमदान जीवन का अभिन्न हिस्सा-डॉक्टर तिवारी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

लोरमी-स्वच्छता और श्रमदान कार्यक्रम के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारधा,पंडित चन्दूलाल तिवारी समग्र मानव सेवा केन्द्र तथा मनियारी साहित्य एवम सेवा समिति लोरमी एवम् वारा महिला स्व सहायता समूह द्वारा शाला परिसर,मंदिर परिसर, एवं सरोवर परिसर पर साफ-सफाई करके जनजागरण का कार्य किया गया।उक्त अवसर पर मनियारी साहित्य एवम सेवा समिति लोरमी सचिव व शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने स्वच्छता और श्रमदान को मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा बतलाते हुए इसे अपनी दिनचर्या बनाने का आह्वान किया उन्होने स्वच्छ भारत,स्वस्थभारत,तथा श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए दधीचि की भांति समर्पण हेतु तैयार रहने का आग्रह भी किया।।मानस समिति लोरमी के ब्लाक अध्यक्ष ऋषि चन्द्रसेन ने सभी से अपने शरीर, घर और आसपास को स्वच्छ रखने का आग्रह किया।पंडित चन्दूलाल तिवारी समग्र मानव सेवा केन्द्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा तिवारी ने स्वच्छता पखवाड़ा नही दैनिक क्रिया बनाने तथा निरंतर समाज सेवा मे रत रहने की अपील की।प्रधानपाठक प्रदुम्न राम पटेल ने स्वच्छ भारत के निर्माण मे सभी को मिलकर कार्य करने की बाते रखी।उक्त अवसर पर शिक्षक संतोष कुमार गहरे,नरसिंह राठौर, श्रीमती सावित्री,कृष्ण कुमार तिवारी,जयकेशरवानी अमर सिंह, गौतम सिह, शंकर सिंह, गणेश यादव, रेवतीरमण केशरवानी, सहित अनेक संगठनो के सदस्यगणो ने स्वच्छता और श्रमदान कार्यक्रम मे भाग लेकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया।