आचार संहिता लागू होने पर राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित
मुंगेली – जिले में निर्वाचन तिथि घोषित होने तथा आदर्श आचार संहिता लागू होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक लेकर चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्ष भागीदारी निभाने तथा सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है इसलिए कोई भी राजनीतिक दल जाति, धर्म, भाषा के आधार पर कोई टिप्पणी ना करें। कलेक्टर ने सभी राजनीतिक दलों से सभा एवं रैली करने से पूर्व प्रशासन को सूचना देने तथा सक्षम अधिकारी से अनुमति लेने, तथा चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्ष रूप से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को वाहनों में लगे पदनाम हटाए जाने, प्रचार वाहन के लिये अनुमति पत्र लेने, सभा या रैली में शस्त्रों का प्रयोग न करने, प्रचार सामग्री में मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम स्पष्ट उल्लेख करने तथा सोशल मीडिया पर धर्म, जाति एवं लिंग आदि के आधार पर किसी भी प्रकार की अवांछित टिप्पणी न करने की भी अपील की।
कलेक्टर ने सभी राजनैतिक दलों से कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन मतदाता पर्ची पर किसी प्रकार कर चुनाव चिन्ह अंकित नहीं होना चाहिए तथा मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी प्रकार का रिश्वत या उपहार नहीं देना चाहिए। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने में सहयोग करने हेतु अपील की।