(कोरबा बाल्को में छिपे थे आरोपी)
रतनपुर- लोरमी क्षेत्र के ग्राम डोंगरिया में हुए नवब्याहता के आत्महत्या के मामले में लोरमी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृतका के पति,सास व ननद को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने के मामले में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया,
गौरतलब है की बीते 24 सितंबर को लोरमी क्षेत्र के ग्राम डोंगरिया में नवब्याहता अंजली सोंनी ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध लग रहा था जो पुलिस जांच के दौरान अब स्पस्ट हो गया कि मृतका की मौत से पहले उसके ससुराल वालों ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था,मृतका के मायके वालों ने अंजली के ससुराल वालों सास विमला बाई,पति अविनाश सोंनी तथा ननद आशा उर्फ नन्ही के ऊपर उसे मानसिक प्रताड़ना देने व दहेज में सोना चांदी व नगद रकम मांगने का आरोप लगाकर लोरमी थाने में प्रकरण दर्ज कराया था,
** प्रताड़ना सह नहीं पाई थी अंजली**
उक्त मामले की तह पर पहुंचने से पता चला कि मृतका अपने ससुरालियों के रोज रोज की प्रताड़ना को सह नही पाई,और मौत को गले लगा ली,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतका की मौत फांसी लगाने से हुई थी,
** तीन दिनों से भूखी थी मृतका**
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतका के पेट मे अन्न का एक दाना भी नही मिला,उसका पेट पूर्णतया खाली पाया गया,जबकि जानकारों के अनुसार तीन दिनों तक कोई खाना ना खाएं तब की स्थिति में स्टमक इम्पीटी रहता है, और पीएम रिपोर्ट में स्टमक इम्पीटी लिखा पाया गया,मतलब मृतका तीन दिनों से भूखी प्यासी थी ,
बाल्को में छिपे थे आरोपी
अंजली को आत्महत्या करने के लिए उसे प्रताड़ित कर उकसाने वाले मुख्य आरोपी अविनाश सोंनी,विमला बाई,आशा सोंनी तीनो अपने गृह ग्राम डोंगरिया से फरार थे,मोबाइल ल9केशन पुलिस को न मिले यह सोचकर इन तीनो ने अपने मोबाइल बन्द कर दिए थे, प्रशिक्षु डीएसपी जितेंद्र कुम्भकार को सूचना मिली कि ये लोग कोरबा बाल्को के आसपास कहि छिपे है तो उन्होंने टीम बनाकर भेजा और ये आरोपी बाल्को के घर मे छिपे मिले,
** सरकारी स्कूल में ब्याख्याता है सास **
मृतका अंजली की सास विमला बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरिया में ब्याख्याता के पद पर पदस्थ है, अपने ही बहु को प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाली उक्त शिक्षक स्कूल के बच्चों को क्या शिक्षा देती होगी यह सोचने का विषय है,
उक्त कार्यवाही में पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र कुम्भकार स उ नि पुहकल सिंह, आजुराम, आरक्षक अरुण साहू, कुलदीप सिंह महिला रक्षक हेमलता धृतलहरे,की महत्वपूर्ण भूम8का रही,
“” नवब्याहता को भूखा प्यासा रखकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या करने हेतु उकसाने के मामले में प्रकरण दर्ज हुआ था,मामले में तीनों आरोपियों को बाल्को से गिरफ्तार कर लाया गया,
जितेंद्र कुम्भकार(प्रशिक्षु डीएसपी)
थाना प्रभारी लोरमी,
उक्त मामले में आईपीसी की धारा 304बी ,34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहाँ से उसे जेल दाखिल किया गया,
श्रीमती माधुरी धिरहि(एसडीओपी) लोरमी