Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले के आठ पुलिस अधिकारी कर्मचारी बने माह अक्टूबर हेतु कॉप...

बिलासपुर जिले के आठ पुलिस अधिकारी कर्मचारी बने माह अक्टूबर हेतु कॉप ऑफ द मंथ




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर व निजात अभियान तहत भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जप्त करने के लिये टीआई तोप सिंह नवरंग व सड़क दुर्घटना में जान बचाने हेतु पवन बंजारे सहित कुल आठ पुलिसकर्मी को चुना गया कॉप ऑफ द मंथ

कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर 01 निरीक्षक, 03 एसआई, 01 एएसआई को कार्य में सुधार हेतु लघु शास्ति से किया गया दंडित

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु प्रति माह ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार दिया जाता है। चुनाव के मद्देनजर व ‘‘निजात’’ के तहत आबकारी में प्रभावी कार्यवाही हेतु निरीक्षक तोप सिंह नवरंग थाना प्रभारी कोटा को, मॉडिफाइड साइलेंस, प्रेसर हार्न व चुनाव के मद्देनजर नाम पट्टिका पर कार्यवाही के सराहनीय कार्य हेतु स.उ.नि. दीन दयाल सिंह थाना यातायात को, 14 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद करने के सराहनीय कार्य के लिये स.उ.नि. सोभ नाथ यादव एसीसीयू को, अपहृत नाबालिग को अल्पावधि में बरामद करने व सड़क दुर्घटना के प्रकरण में तत्परतापूर्वक कार्यवाही हेतु स.उ.नि. शिव कुमार साहू थाना पचपेड़ी को, भारी मात्रा में अवैध शराब एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी के सराहनीय कार्य के लिये प्र.आर. लक्ष्मीकांत कश्यप थाना सकरी को, थाना सरिगिट्टी क्षेत्रान्तर्गत वाहन दुर्घटना में वाहन में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकालने के सरानीय कार्य के लिये आर. पवन बंजारे को, पुलिस नियंत्रण कक्ष में सौंपे गये कार्यों का लगन एवं परिश्रम से निष्पादन करने पर आर. उर्मिला कुजूर को एवं थाना कोटा क्षेत्रान्तर्गत अपहृत नाबालिगों की अल्पावधि में पतासाजी एवं गिरफ्तारी में सराहनीय योगदान हेतु आर. खिलावन सिंह नेताम को कॉप ऑफ द मंथ सम्मान से सम्मानित किया गया है।
चुने गए कर्मचारियों को नगद ईनाम एवं गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और सभी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीनता व पदीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाहीपूर्ण आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस माह कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर 01 निरीक्षक, 03 एसआई, 01 एएसआई को कार्य में सुधार हेतु लघु शास्ति से दंडित किया गया है।

इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार जायसवाल, अति.पुलिस अधीक्षक शहर एवं मंजूलता केरकेट्टा उप पुलिस अधीक्षक रक्षित केन्द्र एवम् कार्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।