बिलासपुर –स्वर्णा महिला विंग ,हमेशा एक कदम आगे, निरंतर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम कर रहे हैं। दीपावली त्यौहार नजदीक होने के कारण और लगातार कार्यक्रमों में व्यस्त होने से, करवा चौथ उत्सव को खास ध्यान में रखते हुए, ऑनलाइन अपनी पिक शेयर करके मनाये। जिसमें हम सभी ने अपने घरों पर रहते हुए, करवा चौथ के लिए तैयार हुए
1 नवंबर 2023, को अपनी खूबसूरत पिक शेयर करके लकी विनर के विजेता बने। यह लकी विनर कॉन्टेस्ट, केवल हमारे स्वर्णा ग्रुप के सदस्यों के लिए था। करीब 30 सदस्य ग्रुप से जुड़े, 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें नियमों का पालन करते हुए, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम लकी चिट के द्वारा , 5 नवंबर को, कंपनी गार्डन में सभी के समक्ष किया गया।
अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए, सभी को मेहंदी और बिंदी स्वल्पाहार के साथ वितरित किया गया। चिट प्रणाली में मदद की श्रीमती श्वेता पटेल एवं रीना तिवारी ने। कार्यक्रम की व्यवस्था को श्रीमती गीतांजलि अग्रवाल रानू सिंह सुनैना नायर एवं नीलिमा सोनी ने संभाला।
अगले कार्यक्रम की रूपरेखा में, अपने विचार व्यक्त किए माही ठाकुर, रानी त्रिभुवन, सरला शर्मा, नेहा सोनी, संध्या चतुर्वेदी, एवं पिंकी स्वर्णकार ने। पांच विजेता महिलाओं के नाम की घोषणा श्वेता पटेल द्वारा की गई एवं पुरस्कार वितरण, अध्यक्ष श्रीमती निशा यज्ञेश सोनी के द्वारा किया गया।
प्रथम पुरस्कार श्रीमती संध्या चतुर्वेदी
द्वितीय पुरस्कार श्रीमती निशा सोनी
तृतीय पुरस्कार संजिता गुप्ता
चतुर्थ पुरस्कार श्रीमती रश्मि गुप्ता
पंचम पुरस्कार श्रीमती नीलिमा सोनी
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करते हुए,आभार प्रदर्शन श्रीमती सुनैना नायर ,रानू सिंह, एवं नीलिमा सोनी के द्वारा किया गया।