


लोरमी विधानसभा – मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनाव प्रचार मे प्रत्याशी जुट गए है और सभी पार्टी के प्रत्याशी जनसंपर्क मे जी जान लगा रहें है ताकि अंतिम समय मे कोई कमी न रह जाये सभी प्रत्याशी चाह रहें है की हर गांव हर घर तक पहुंच सके। लोरमी विधानसभा से थानेश्वर साहू जो कांग्रेस की प्रत्याशी है जो कांग्रेस सरकार की जन हितकारी योजनाओं को लेकर घर घर पहुंच रहें है और साथ साथ लोरमी के कार्यकर्ताओ ने भी घर घर जाकर पोस्टर के साथ मिल रहें है और प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहें है।JCCJ पार्टी छोड़कर कांग्रेस मे शामिल हुए मनीष त्रिपाठी भी गांव गांव जाकर अपने स्तर पर प्रचार मे लगे हुए है। लोरमी विधानसभा से अधिकृत प्रत्याशी थानेश्वर साहू भी अपने समर्थको के साथ जन सम्पर्क कर इन गांवो मे दौरा कर लोगों से मिल रहें है और उनसे आशीर्वाद ले रहें है।आज छिरहूट्टी, बैगाकापा,करील कुंडा, नारायणपुर, बिजराकापा कला, लालपुर थाना, मारुकापा, सारंगपुर,सुखताल, केस्तरपुर, डेरहा कापा, झोका, परसा कापा,बिजराक्षार, इंदलपुर,दयालपुर, बरबसपुर,कुदूड़ताल,पथरताल,सावतपुर बंधवा, चंदली,बरबसपुर ठेका,कबरा टोला, इन सभी ग्रामो से पहुंचकर जन आशीर्वाद ले रहें है और उन्हें जनता का समर्थन भी मिल रहा है।