Home छत्तीसगढ़ रतनपुर पुलिस द्वारा 01साल पहले अपहृत नाबालिक लडकी को आंध्रप्रदेश से किया...

रतनपुर पुलिस द्वारा 01साल पहले अपहृत नाबालिक लडकी को आंध्रप्रदेश से किया गया बरामद




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रतनपुर – पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा जिले में गुम बालक/बालिकाओं की खोजबीन हेतु लगातार अभियान चलाकर गुम बच्चों की पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में लगातार गुम बच्चों/महिला/पुरुषों की पता तलाश की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक को एक वर्ष पूर्व अपहृत बालिका को राजमुण्डरी (आंध्रप्रदेश) से बरामद किया गया।
दिनांक 17.05.2022 को प्रार्थी थाना रतनपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक लड़की उम्र 16 साल 11 माह की जो दिनांक 15.05.2022 को घर से बिना बताएं कहीं चली गई है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान लगातार अपहृत बालिका की पता तलाश किया जा रहा था जरिये सायबर सेल बिलासपुर से अपहृत बालिका के मोबाईल का लोकेशन राजमुण्डरी (आंध्रप्रदेश) में होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेजकर दिनांक 28.12.2023 को उक्त नाबालिक बालिका को बरामद किया गया। नाबालिक लड़की से पूछताछ करने पर घर वाले से नाराज होकर राजमुण्डरी (आध्रप्रदेष) चली जाना बतायी। जिसे समक्ष गवाहों के बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर, आरक्षक दीपक मरावी, बसंत मानिकपुरी, रामधीर टोप्पो, म.आर. स्वाती बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।