Home छत्तीसगढ़ नशा मुक्त समाज के लिए युवा करें प्रयासबौध्दिक परिचर्चा मे शामिल हुए...

नशा मुक्त समाज के लिए युवा करें प्रयासबौध्दिक परिचर्चा मे शामिल हुए वक्ता




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

ग्राम तिलई में डॉक्टर इंद्रजीत सिंह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में तीसरे दिवस के बौद्धिक परिचर्चा में कई विद्वान शामिल हुए तथा शिविरार्थियों को महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती , स्वामी विवेकानंद तथा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवम माल्यार्पण के साथ किया गया । स्वागत उपरांत सर्वप्रथम प्रोफेसर एल पी मिरी के द्वारा विभिन्न समाजों में शिक्षित समाज के प्रयास तथा समाज निर्माण में युवाओं की भागीदारी विषय पर उद्बोधन प्रदान किया गया प्रोफेसर सीमा जायसी के द्वारा महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न तथा भेदभाव के उदाहरणों सहित महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु बालिकाओं को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया । दीपक साहू के द्वारा नशा के दुष्परिणाम बताते हुए युवाओं को स्वयं नशा से दूर रहने तथा अपने परिवार के सदस्यों एवं परिचितों को नशा से दूर रहने के लिए प्रयास करने कहा गया श्री दीपक ने नारा एवम गीतों के माध्यम से नशा को नाश का पर्याय बताया । मन्नू थवाईत ने सड़क सुरक्षा तथा सड़क दुर्घटना के बाद सजग नागरिक की भूमिका पर चर्चा की। श्री दीपक यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में चर्चा करते हुए लोकतंत्र में चौथे स्तंभ मीडिया की भूमिका को रेखांकित किया । शिविर में विद्यार्थियों के साथ ही कार्यक्रम अधिकारी सुनील साहू , ओमप्रकाश कैवर्त्य, शिवेंद्र गौतम उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन दिव्या टंडन ने किया तथा आभार प्रदर्शन अरुण कश्यप के द्वारा किया गया।