Home छत्तीसगढ़ अर्धनिर्मित प्रधानमंत्री आवास की राशि नहीं मिलने से नाराज नागरिकों ने एसडीएम...

अर्धनिर्मित प्रधानमंत्री आवास की राशि नहीं मिलने से नाराज नागरिकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पट्टा फर्जी तो जारी करने वाले पर भी हो कार्रवाई- ग्रामीण




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

अजीतबघेल मुंगेली/पथरिया// नगर पंचायत पथरिया क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पूर्ण रूप से बन चुके या अर्धनिर्मित प्रधानमंत्री आवास की राशि नहीं मिलने से नाराज नागरिकों ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय और नगर पंचायत में जाकर ज्ञापन सौंपा। एसडीएम पथरिया से मिलकर अपनी बात रखने के लिये दर्जनभर नागरिक एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे लेकिन एसडीएम , भरोसा राम ठाकुर ग्रामीण क्षेत्र के निरीक्षण में थे इसलिये ज्ञापन कार्यालय के बाबू को सौंपा गया ।

ज्ञापन में नागरिकों ने बताया है कि न उनका प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था जिस पर नगर पंचायत ने कार्य आदेश देकर निर्माण शुरू करने को कहा।

जिस पर नागरिकों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया और बहुतों को चार किश्त में दी जाने वाली राशि का तीन किश्त जारी भी किया गया जबकि कुछ ने कार्यादेश पाकर बाजार से कर्ज लेकर अपने पैसे ने से ही निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया।

उन्हें उम्मीद थी कि नगर पंचायत से उन्हें राशि देर ही सही पर मिल जाएगी लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने बन रहे आवास स्थल फर्जी पट्टे पर बनने की शिकायत कर दी इस आधार पर नगर पंचायत ने सभी हितग्राहियों के आवास की राशि रोक दी जो सालों बीत जाने के बाद भी जारी नहीं हो रहा। राशि मांग के लिये नागरिकों ने समय समय पर आवेदन और मांग पत्र सौपा लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला इस तरह पिछले चार साल से नगर पंचायत का चक्कर काटने नागरिक मजबूर है।

पट्टा फर्जी तो जारी करने वाले पर भी हो कार्रवाई- ग्रामीण

पंचायत द्वारा पट्टा फर्जी है कहके राशि रोकी है जो एकतरफा कार्यवाही है अगर हमारा पट्टा फर्जी है तो उसे जारी करने वाले पूर्व सरपंच अभी वर्तमान में नगर उपाध्यक्ष है उन पर कार्यवाही की जाए और यदि हमारा पट्टा सही है तो हमे आवास की राशि प्रदान की जाए। नगर में दो सौ से अधिक पट्टे को फर्जी बताकर प्रशासन द्वारा रद्द कर दिया गया है जबकि उसी पट्टे के आधार पर आवास निर्माण चल रहा था जिसमे दो तीन किश्त जारी भी हो गया था लेकिन पट्टा निरस्त होने के बाद से लगभग दो सौ आवास हितग्राहियों का आवास का सपना अधर में ही अटक गया है। ज्ञापन सौंपने वाले नागरिकों का कहना है कि हमे तो वैध पट्टा कहके दिया गया था अगर प्रशासन के नियमों के विरुद्ध पट्टा जारी हुआ तो केवल नागरिकों पर ही कार्यवाही क्यों किया गया जारी करने वाले पर भी कार्यवाही हो।बीजेपी सरकार आने से परेशान ग्रामीण की जगी उम्मीदज्ञापन सौंपने वाले नागरिकों का कहना है कि कांग्रेस सरकार के समय हमारे पट्टे निरस्त कर आवास की राशि रोक दी गई राज्य में भी कांग्रेस की सरकार थी और नगर में भी। हमारी कोई नहीं सुना गया अब भजपा की सरकार आयी है और आवास बनने पर जोर दिया जा रहा है इसलिये हमारी भी उम्मीद जगी है