मुंगेली//मांघी पूर्णिमा के अवसर पर विकासखंड मुंगेली के ग्राम नुनियाकछार में तीन दिवसीय 24 फरवरी से 26 फरवरी बगदाईं मेला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मेला के प्रथम दिन 24 फरवरी शनिवार शाम 04 बजे पूजन 108 सुंदरकाठ पाठ भजन के साथ मेले का शुभारंभ किया जाएगा । वही मेला के दूसरे दिन 25 फरवरी रविवार दोपहर 02 बजे मेघावी छात्र- छात्राओ का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संकुल केंद्र स्वामी आत्मानंद दाऊपारा मुंगेली, नवागांव चीनू के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगी। मेले के अंतिम दिन 26 फरवरी सोमवार रात्रि 9 बजे से लोकपारंपरिक छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम दुष्यंत हरमुख कृत – रंग झरोखा रिंकी देवांगन के साथ 40 कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगी। जय बगदाई दाई सेवा समिती के सहसचिव झग्गर निषाद ने बताया कि समिती का गठन वर्ष 2005 से किया गया है। मेले का आयोजन वर्ष 2013 से किया जा रहा है यह 12 वा वर्ष हैं। तीन दिवसीय मेला को देखने प्राचीन मां बगदाई दाई की दर्शन करने श्रद्धालू दूर – दूर से हजारों की संख्या में आते हैं और माता की आशीर्वाद लेकर मेला का आनंद उठाते हैं । उल्लेखनीय है कि बागदाई सोन वृक्ष घटोल के नीचे विराजमान है। ग्रामवासी और आसपास के क्षेत्रवासी सच्ची आस्था और विश्वास के साथ भक्ति भावना में डूबे रहते हैं।