Home छत्तीसगढ़ मेगा पीटीएम का आयोजन करने संस्था प्रमुखो को दिए गए तागा संकुल...

मेगा पीटीएम का आयोजन करने संस्था प्रमुखो को दिए गए तागा संकुल से निर्देश




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

संकुल तागा मे मेगा पीटीएम को लेकर सभी संस्था प्रमुखो की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने मेगा पीटीएम की तैयारी करने के साथ सभी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए तागा संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने बताया की जिला प्रशासन के व्दारा मेगा पीटीएम को लेकर आवश्यक गाइड लाइन जारी किया गया है जिसके तहत स्कूललकी सभी गतिविधियो से पालको का सीधा जुडाव शाला मे हो पालक अपने बच्चो की शिक्षा दीक्षा के लिए जागरूक बने शिक्षको के व्दारा स्कूलो मे कराए जाने वाले विभिन्न गतिविधियो से परिचित हो सके इसके साथ ही पढाई का कोना ,बोलेगा बचपन आज क्या सीखा ,परीक्षा पे चर्चा ,पुस्तक दान महा अभियान जैसे योजनाओ पर खुलकर चर्चा किया गया साथ ही शाला परिसर के माहौल को निजि शालाओ के तर्ज पर विकसित किया जाए इस दौरान बैलून कार व बिनोबा एप्स के बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ के सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बारे मे बतलाया गया व तैयारियो के निर्देश दिए गए इसके लिए पालको का अपने बच्चो की शिक्षा के लिए समर्पित होकर कार्य करना जरूरी है शिक्षको को भी अपनी हर शैक्षिक गतिविधियो मे पालको को शामिल करते हुए छात्रो का सर्वागीण विकास करना ही शिक्षको का लक्ष्य रहेगा इस बैठक मे प्रधान पाठक रामकुमार मिश्रा ,एल पी पाण्डेय दिनेश तिवारी गणेश चौहान चित्रलेखा मरावी राजेश मरावी वेदप्रकाश सिदार