चौकी पाटनखास के क्षेत्रांतर्गत ग्राम बंजारी के पास MCP के दौरान पकड़ाया अवैध शराब तस्कर महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ के रास्ते लाता था अवैध शराब ।
बड़ी मात्रा में आरोपी के कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित अवैध शराब 5 पेटी देशी संतरी शराब , 5 पेटी haywards 5000 बियर , 2 पेटी इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब जुमला 120.480 लीटर और परिवहन करने में प्रयुक्त मारुति ritz कार जुमला कीमती 2,87,760 रूपये को किया गया जप्त।
अवैध शराब तस्कर के खिलाफ चौकी पाटन खास में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय रिमांड पर भेजी जाती है।
पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अं०चौकी यशपाल सिंह (IPS) के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल तथा पुलिस अनुविभागी अधिकारी महोदय अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे, उप पुलिस अधीक्षक (नक्स. आप्स) ताजेश्वर दीवान के मार्ग दर्शन में चौकी पटनखास प्रभारी उप निरीक्षक श गणेश यादव के कुशल नेतृत्व में सुध्घर जन सुरक्षित जिला अभियान के तहत अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखते हुए एवं आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब कोचियों/तस्करो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है दिनांक 01.04.2024 को MCP कार्यवाही के दौरान संदिग्ध वाहन मारुति सुजुकी कार RITZ- CG06L0905 का चालक पुलिस पार्टी को देखकर गाड़ी छोड़कर भाग रहा था जिसे MCP कार्यवाही पर लगे जवानों के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त वाहन चालक के द्वारा गाड़ी की तलाशी करवाने पर गाड़ी एवं उसके डिक्की पर रखें बड़ी मात्रा मे शराब रखा था। चालक से शराब रखने के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर शराब बिक्री हेतु ले जाना बताया आरोपी – अमित टेमबुल्कर पिता रामलाल उम्र 31वर्ष सकिन ग्राम कोसमी थाना कोटगुल जिला गड़चिरोली की गाड़ी में रखे अवैध शराब (1) 5 पेटी haywards 5000 बियर प्रत्येक पेटी में 24 नग प्रत्येक की कैपिसिटी 500 ml total 120 नग टोटल 60 लीटर कीमती 15,600 रुपए। (2) 5 पेटी देशी संत्री शराब प्रत्येक में 48 नग प्रत्येक की कैपिसिटी 180 ml टोटल, 43.200 लीटर कीमती 16,800 रुपए। (3) 2 पेटी इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48 नग प्रत्येक की कैपिसिटी 180ml टोटल 17.280 लीटर कीमती 15,360 रुपए। (4) एक कार मारुति सुजुकी ritz cg 06 L 0905 कीमती 2,40,000 रुपए।
जुमला शराब 120.480 लीटर कीमती 47,760 रुपए , कार कीमती 2,40,000 रुपए जुमला कीमती 2,87,760 रुपए। को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर भेजी जाती है।
पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं की जिलान्तर्गत अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही करते रहें अवैध गांजा, शराब, नशीली पदार्थ, जुआ सट्टा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करेंगे।