Home छत्तीसगढ़ बेलतरा में बंद दुकान व मकान में चोरी करने वाले आरोपी को...

बेलतरा में बंद दुकान व मकान में चोरी करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रतनपुर -प्रार्थी अविनाश सोनी निवासी बेलतरा का थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08/01/2024 को प्रार्थी अपने दुकान को दोपहर में बंद कर घर चला गया, दुसरे दिन सुबह दुकान आया तो देखा कि दुकान का ताला टुटा था, तथा दुकान में रखे गल्ला में रखा चिल्हर, सिक्का करीब 800 रूपयें, व थोक बिक्री करने हेतु रखे पान सामान व तंबाखु सामान सिगरेट गुटखा, सुपारी कीमती 40,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। तथा दिनाँक 08/04/2024 को प्रार्थी संतोष कुमार सूर्यवंशी निवासी बेलतरा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 07/04/2024 को रात्रि 10:00 बजे प्रार्थी अपने परिवार सहित अपने घर में सो रहे थे कि दिनांक 08/04/2024 के रात्रि 03:00 बजे आलमारी की ठोकने पीटने की आवाज सुनकर उठा तो देखा कि 03 व्यक्ति राड, डंडा, पेचकश रखे थे, आलमारी को तोड़ रहा था, देखते ही राड व डंडा से प्रार्थी के सिर को मार कर भाग गये, तथा कमरा के दरवाजे को बाहर से सिटकनी लगाकर बंद कर दिया था अज्ञात 03 व्यक्ति के द्वारा रात्रि में खुले मकान के अंदर घूसकर अलमारी के ताला को तोडकर चोरी करने का प्रयास कर देख लेने पर डंडा राड से सिर को मार कर 03 चप्पल, राड, पेचकश को छोडकर भाग गये। कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर के दिशा निर्देश पर टीम गठित आरोपियों की पतातलाश की जा रही थी। कि मुखबीर से सूचना मिला कि दिनाँक घटना को सूचना कि दिनाँक घटना को 03 व्यक्ति ग्राम सिरकी निवासी सोनू नेताम, हरदीबाजार निवासी विक्की नायक तथा अंधियारीपारा निवासी गोपाल गंधर्व बेलतरा में दिखे संदिग्ध हालत में दिखे हैं कि सूचना पर उक्त व्यक्तियों की के सकुनत पर घेराबंदी किया गया। जो 02 व्यक्ति अपने घर में नहीं मिले, ग्राम मलगॉव निवासी लक्ष्मण उर्फ विक्की नायक को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जो उक्त दोनों स्थानों में चोरी करना स्वीकार करना तथा चोरी गई मशरूका का बटवारा में मिले पैसे को खर्च करना बताया। जिससे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले के फरार अन्य 02 आरोपियों की पतातलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना रतनपुर के प्र.आर. बलदेव सिंह, गजेन्द्र सिंह, सत्यप्रकाश यादव, आर. नंदकुमार यादव, महेन्द्र रजवाड़े का विशेष योगदान रहा।