Home छत्तीसगढ़ श्री सिद्ध हनुमान परिवार की शाला प्रवेशोत्सव को लेकर अनोखी पहल…विविध वेशभूषा...

श्री सिद्ध हनुमान परिवार की शाला प्रवेशोत्सव को लेकर अनोखी पहल…विविध वेशभूषा में बच्चों को गिफ्ट देकर भव्य आयोजन को दिया अंजाम




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

श्री सिद्ध हनुमान परिवार का सामाजिक सरोकारों को लेकर अनवरत प्रयास स्वागतेय… अधिवक्ता चितरंजय पटेल

आज शासन_ प्रशासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने बच्चों के प्रिय कार्टून की वेशभूषा में सांता की तरह विद्यालयों में जाकर बच्चों को मिठाई खिला कर गिफ्ट बांटे गए तथा आओ स्कूल चले हम… का संदेश देते हुए हनुमान परिवार के इस अनोखे प्रयास की वजह से विद्यालय में प्रवेश उत्सव का एक अद्भुत नजारा दिखाई दिया, जिससे बच्चे अत्यंत उत्साहित नजर आ रहे थे तथा विद्यालय परिवार के साथ अभिभावकों ने हनुमान परिवार के प्रति साधुवाद प्रकट किया।
इस संबंध में अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने लगातार धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर शामिल होने के साथ ही सामाजिक सरोकारों के कार्यों में अपनी लगातार सहभागिता सुनिश्चित किया है। आज हनुमान परिवार जहां स्वर्ग रथ का भलीभांति संचालन कर सामाजिक सरोकार के कार्यों को अंजाम दे रहा है तो वहीं आज शाला प्रवेश उत्सव के महत्वपूर्ण आयोजन में अपनी अनोखी पहल से सामाजिक सरोकार के कार्य की दिशा में अपनी नई उपस्थिति दर्ज कराया है।
आज हनुमान परिवार ने शासन के साथ समाज के कार्य में अपने नए अंदाज के साथ योगदान दिया है जो स्वागतेय है तथा विद्यालय परिवार एवं पालकों ने हनुमान परिवार के इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की है।
आज के इस आयोजन में श्री सिद्ध हनुमान परिवार के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव नारायण प्रसाद मौर्य, अमित तंबोली, सोनू देवांगन, महेंद्र गबेल, घनश्याम साहू, पप्पू खर्रा के साथ ही अंचल के चिर परिचित कथा वाचक पंडित मिथिलेश्वरानंद दुबे ने अपने विविध वेशभूषा से सुसज्जित टीम के साथ शामिल होकर बच्चों के बीच मिठाई एवं गिफ्ट बांटते नजर आए।
आज हनुमान परिवार के इस अनोखे पहल का शिक्षा जगत में सर्वत्र चर्चा हो रही है तथा लोग हनुमान परिवार के इस कार्य की तारीफ करते नजर आए।
श्री सिद्ध हनुमान परिवार आत्मानंद स्कूल कसेरपारा, प्राथमिक विद्यालय रगजा, प्राथमिक शाला रगजा बस्ती, अनुसूचित जाति जनजाति आश्रम विद्यालय मसनिया खुर्द, प्राथमिक शाला मसानिया कला आदि विद्यालयों में जाकर इस अनोखे पहल अंजाम देते हुए साउंड सिस्टम से आओ स्कूल चले हम…का संदेश देते नजर आए।