Home छत्तीसगढ़ अवैध कबाड़ के कारोबार पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

अवैध कबाड़ के कारोबार पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

अवैध कबाड़ के कारोबार पर बिलासपुर पुलिस का प्रहा

नाम आरोपी
1.दीपचन्द धृतलहरे पिता स्व.बैशाखू राम धृतलहरे उम्र 45 वर्ष निवासी नवागांव
2.ओम प्रकाश कटिया पिता स्व .धनराज कतिया उम्र 40 वर्ष निवासी पिपरिया थाना पिपरिया जिला होशगाबाद (म.प्र.) हालमुक़ाम चकरबेढा मल्हार

जब्त माल
22.390 किलोग्राम एल्मुनियम वायर ,कटर मशीन किलोग्राम एल्मुनियम वायर व बडा कटर मशीन

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा. पु.से.) द्वारा अवैध कबाड़ के कारोबार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया गया है। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ,उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार के मार्गदर्शन में चौकी मल्हार पुलिस को ग्राम चकरबेढा से मुखबिर सूचना मिला कि दीपचन्द धृतलहरे व एक अन्य व्यक्ति अवैध रूप से चोरी का एल्मुनियम वायर छोटे – छोटे भाग में कटा हुआ को खरीदी बिक्री कर रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहन के मुखबिर के बताये जगह पर रेड कार्यवाही पर आरोपीगणो के कब्जे से 22.390 किलोग्राम एल्मुनियम वायर ,कटर मशीन किलोग्राम एल्मुनियम वायर व बडा कटर मशीन बरामद किया गया जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज न होने पर बरामद माल को विधिवत जप्त किया गया ।माल का युक्तियुक्त चोरी होने के सन्देह पर धारा 35(1)(e)BNSS/303 BNS का इस्तगासा तैयार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भावेश शेन्डे ,हवलदार प्रेमप्रकाश कुर्रे, हवलदार नुवास तिग्गा,आर विकास अंचल,आर सोनवानी आदि का विशेष योगदान रहा।