थाना बैकुंठपुर में एसडीओपी ने ली शांति समिति की बैठक
बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित छुरीगढ़ धाम में सावन के तीसरे सोमवार में भक्तो के उमड़ने वाली भीड़ के दृष्टिगत तथा प्रेमाबाग से छुरीगढ़ धाम कावड़ यात्रा के आलोक में पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देश पर SDOP श्री राजेश साहू के द्वारा शांति समिति की बैठक लिया जाकर शांतिपूर्ण आयोजन का आव्हान किया गया है।
उपरोक्त आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके इसके लिए राजपत्रित अधिकारियो के निर्देश में विस्तृत ड्यूटी चार्ट के माध्यम से पुलिस की मजबूत प्रेजेंस तैयार की गई है।
उपरोक्त सुरक्षा व्यवस्था को तीन जोन में बांटा गया है। जिसमे जोन 1 को कावड़ यात्रा सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी, जोन 2 को छुरीगढ़ पार्किंग /ड्राप गेट /मेला सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी एवं जोन 3 को छुरीगढ़ मन्दिर सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी को बनाया गया है। कार्यक्रम के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तीनो जोन के अंतर्गत विभिन्न स्थानो पर पुलिस अधिकारियो / कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल कावड़ यात्रा के आगे एवं पीछे, मेला/भण्डारा छुरीगढ़ शिव मन्दिर, मन्दिर की सीढ़ी जैसे स्थानों पर भी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इसी प्रकार यातायात, पार्किंग एवं ड्राप गेट व्यवस्था में भी सुरक्षा जवानो को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त QRT एवं रिज़र्व बल को भी तैनात रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
एसपी कोरिया ने निर्देश दिए है कि पूजा के पवित्र स्थानों पर किसी प्रकार की अशांति न हो इसका भी ध्यान रखा जावे। साम्प्रादायिक, असामाजिक एवं रूढ़िवादी तत्वों पर सूक्ष्म नजर रखी जावे एवं महिलाओं के साथ कोई अभद्र व्यवहार न हो इसका पूर्ण ध्यान रखा जाये। आयोजनों के दौरान होने वाली भीड़ का आंकलन कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, धार्मिक/साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वाले नारेबाजी पर अंकुश रखने एवं लोगों के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
उक्त कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए इस हेतु कोरिया पुलिस प्रतिबद्ध है, जिस हेतु पुलिस अधिकारियो / कर्मचारियों को ड्यूटी में तैनात किया गया है।