आमदनी का पुलिस वेलफेयर में होगा उपयोग
जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में स्थित रक्षित केंद्र के समीप, जिला अस्पताल के सामने नवनिर्मित एचपी “पराक्रम” पुलिस पेट्रोल पंप का उद्घाटन सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, श्री अंकित गर्ग द्वारा किया गया। उन्होंने फीता काटकर इस आधुनिक सुविधा का अनावरण किया है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार भी मौजूद रहे ।
शुभारम्भ के दौरान, आईजी सरगुजा, कलेक्टर और एसपी ने वाहन में पेट्रोल भरकर उसकी रिडिंग की जांच की। साथ ही, उन्होंने पेट्रोल पंप में लगे विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण भी किया, जिसमें हवा भरने की मशीन, पीने के स्वच्छ जल की उपलब्धता और सुरक्षा उपकरण शामिल थे। आईजी श्री गर्ग ने पेट्रोल पंप प्रभारी को निर्देशित किया कि सुरक्षा उपकरणों को सदैव प्रभावी बनाए रखा जाए।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस पेट्रोल पंप में तिरंगा झंडा फहराया गया है। इसके पश्चात एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत आईजी सरगुजा श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने पेट्रोल पंप परिसर में पौधारोपण भी किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया है। अपने संबोधन में, उन्होंने शहरवासियों को आश्वस्त किया कि एचपी पराक्रम पुलिस पेट्रोल पंप उनकी सेवा में समर्पित है और यहाँ से सही नाप और गुणवत्ता युक्त ईंधन प्राप्त होगा।
यह पेट्रोल पंप हिन्दुस्तान पेट्रोलियम द्वारा स्थापित उच्च मानक और आधुनिक ऑटोमेशन प्रणाली से सुसज्जित है। इस पंप से होने वाली आय का उपयोग पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए किया जाएगा। शहरवासियों के लिए यह सुविधा अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि अब उन्हें शहर के भीतर ही पेट्रोल और डीजल की सुविधा आसानी से प्राप्त होगी।
इस शुभारंभ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ़ श्री चंद्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आर.एस. सेंगर, एसडीएम बैकुंठपुर श्रीमती दीपिका नेताम, प्रभारी SDOP बैकुंठपुर श्री राजेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक श्री श्याम लाल मधुकर, श्री नेलसन कुजूर, प्रशिक्षु DySP रविकांत सहारे, यातायात प्रभारी श्री विपुल आनन्द जांगड़े, समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शाखा प्रभारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।