Home छत्तीसगढ़ स्वर्णा महिला विंग, हमेशा एक कदम आगे , के द्वारा सावन क्वीन...

स्वर्णा महिला विंग, हमेशा एक कदम आगे , के द्वारा सावन क्वीन कॉन्टेस्ट, सीजन 2 का भव्य आयोजन




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

बिलासपुर- स्वर्णा महिला विंग, हमेशा एक कदम आगे , के द्वारा सावन क्वीन कॉन्टेस्ट, सीजन 2 का भव्य आयोजन, होटल एमेरल्ड में 60 महिलाओं की उपस्थिति में हुआ। जिसमें सभी वर्ग की महिलाओं को खास ध्यान में रखते हुए मिस , मिसेज और गोल्ड केटेगरी रखा गया, साथ ही साथ लकी स्वर्णा सावन क्वीन, एवं लकी लेडी ऑफ़ द इवेंट का भी चयन किया गया।

जिनके जजमेंट के लिए छत्तीसगढ़ के, विभिन्न स्थानों से आए हुए, हमारे जूरिस, मिस किरण(दीवा आइकन ऑफ़ छत्तीसगढ़),श्रीमती गंगा साहू(जिला अध्यक्ष साहू समाज) सुमन (मिस अंबिकापुर) , ममता पटेल (सीजी सेलिब्रिटी ऑर्गेनाइजर)रायपुर से, जिन्होंने बेहतरीन जजमेंट करते हुए, मिस सानिया सोनी , मिसेज निशा जैन , गोल्ड रीता पाल को चुना। लकी स्वर्णा सावन क्वीन में श्रीमती नीता पांडे, विजेता रही। वहीं श्रीमती दीपिका गुप्ता लकी लेडी ऑफ़ द इवेंट बनी।


‌ कॉन्टेस्ट के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता भी महिलाओं के मनोरंजन के लिए हुए, जैसे बाल फेक प्रतियोगिता ,मे निशा जैन को पुरस्करित किया गया।

ग्रुप पेयर डांस गेम में प्रथम रानू सिंह एवं द्वितीय माही ठाकुर रही। हाउसि गेम के साथ-साथ भोजन का आनंद लिया गया जिसमें रश्मि सिन्हा, मंजूषा सिंह सोलंकी, अंकिता अग्रवाल ,माही ठाकुर एवं निशा केसरवानी जी ने उपहार प्राप्त किया।
कॉन्टेस्ट में रैंप वॉक ,डांस ,क्वेश्चन राउंड कॉन्फिडेंस और भी कई क्राइटेरिया से जुड़े हुए बातों को ध्यान में रखते हुए जजमेंट किया गया।
‌ स्वर्णा महिला विंग हमेशा एक कदम आगे ,मंच के माध्यम से 23 अगस्त 2024 को जवानी जिंदाबाद छत्तीसगढ़ी फिल्म की पूरी टीम ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर , फिल्म की प्रमोशन के लिए , श्रीमती निशा यज्ञेश सोनी के द्वारा आयोजित सावन उत्सव कार्यक्रम में, महिलाओं से अपनी फिल्म की, चर्चा करते हुए ग्रुप क्लिक लिया गया।
‌ छत्तीसगढ़ के फिल्म जगत के , मुख्य रूप से, लेखक निर्देशक गंगासागर पंडा , सीनियर कलाकार पुष्पेंद्र सिंह,प्रोजेक्ट हेड पुरन किरी , एक्टर आकाश सोनी ,लक्षित झांझी एवं ज्योत्सना ताम्रकार शामिल हुए। और उन्होंने स्वर्णा सावन उत्सव को , सफल बनाने के लिए , श्रीमती रिंकू सिंह, अंकिता अग्रवाल , माही ठाकुर रानू सिंह, संध्या अग्रवाल ,नेहा सोनी, यूट्यूब ब्लॉगर सुमिता दास एवं सभी को बधाई देते हुए इसी तरह के कार्यक्रम करते रहने की बात कही , जहां सास बहू के मनमोहक नृत्य ने इस मंच के माध्यम से परिवार को जोड़े रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के कड़ी को एक के बाद एक, गतिविधियों को जोड़े रखने का बड़ा कार्यभार मंच संचालन एवं आभार खुशबू अंसारी ने किया।