Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर ब्रेकिंग:हुक्का बार पर आधी रात छापा…मकान मालिक. संचालक समेत 12 गिरफ्तार..

बिलासपुर ब्रेकिंग:हुक्का बार पर आधी रात छापा…मकान मालिक. संचालक समेत 12 गिरफ्तार..


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

बिलासपुर //

देर रात्रि पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई कर वसुन्धरा नगर में चोरी छीपे हुक्का बार संचालक मकान मालिक समेत एक दर्जन लोगों को गिरप्तार किया है।पुलिस टीम ने बार से शहर के रसूखदार परिवार के बच्चों को भी पकड़ा है। गिरफ्तारी की खबर पर रसूखदार परिवार के लोग बच्चों को बचाने को लेकर जमीन आसमान एक कर दिया। लेकिन पुलिस टीम के सामने एक नहीं चली। कार्रवाई में नाबालिग भी पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ धारा 4, 21(1) 21(2) और सिगरेट तम्बाकू अधिनिय़म के तहत अपराध दर्ज किया गया है। देर रात कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि पुलिस कप्तान रजनेश सिंह की विशेष निर्देश और अगुवाई में अभियान चलाया गया।मकान मालिक 3 संचालक समेत 12 गिरफ्तार रेड कार्रवाई के दौरान तीन संचालक और मकान मालिक समेत कुल 12 लोगों को दम लगाते पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। सभी नशेड़ी शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले है। आरोपियों के खिलाफ धारा 04, 21 (1), 21 (2), 27 सिगरेट और अन्य तम्बाखु अधिनियम 2003 के तहत अपराध कामय किया गया है।पकड़े गए आरोपियों का नाम पता ठिकाना1) श्रीकांत प्रजापति पिता राजा राम प्रजापति उम्र 32 निवासी राजू गांधी चौक कुम्हार पारा थाना सिविल लाइन2) वेदांत शुक्ला पिता स्व प्रेम नारायण शुक्ला उम्र 32 निवासी दयालबंद नारियल कोठी रोड सिटी कोतवाली3) विनोद ठाकुर पिता राजेश सिंह ठाकुर उम्र 28 साल निवासी सिंधी कालोनी सिविल लाइन बिलासपुर।4)प्रिंस कश्यप पिता रविशंकर कश्यप उम्र 25 साल निवासी कुदुदण्ड एसबीटी कालेज के पास सिविल लाइन5) शौर्य कश्यप पिता दिलीप कश्यप उम्र 18 वर्ष 3 माह निवासी तेलीपारा आरके बुटहाउस गली कोतवाली।6)शुभम माखिजा पिता अमित माखिजा उम्र 24 वर्ष निवासी मुक्तीधाम चौक सरकंडा थाना सरकंडा ।7) अरनव मिश्रा पिता शैलेद्र मिश्रा उम्र 18 वर्ष 3 माह निवासी मुक्ती धाम सरकंडा थाना सरकंडा ।8)राज कश्यप पिता देवीशंकर कश्यप उम्र 24 साल निवासी पुराना बस स्टैण्ड सीटी सेंटर के बगल मे ।9) दक्ष कश्यप पिता स्व० अरूण कश्यप उम्र 18 वर्ष 2 माह निवासी तेली पारा नंदू गैरेज के पास सिटी कोतवाली।10) विनीत ऐलानी पिता शंकर ऐलानी उम्र 22 साल निवासी सरकंडा सीपत चौक बाडी टेम्पलजिग के बगल में।11)मकान मालिक अजय कुमारभारी मात्रा में नशे का जखीरा बरामदकार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने मुख्य रूप से 10 नग हुक्का पाट, हुकाक पाईप, चीलम के अलावा 21 डिब्बा हुक्का अलग अलग फ्लेवर का तम्बाकू, जफरान पान फ्लेवर तम्बाखु का 12 डिब्बा जब्त किया। साथ ही 20-20 किलोग्राम का 8 पेटी चारकोल,एक बोरी टीशू पेपर, एक बोरी फिल्टर हुक्का बार से मिला है। पुलिस टीम ने एक हीटर, कोयला भी कब्जे में लिया है।