Home मुंगेली मुंगेली व्यापार मेला का हुआ रंगारंग समापन,,आर्केस्ट्रा की धुम और लाजवाब डांस...

मुंगेली व्यापार मेला का हुआ रंगारंग समापन,,आर्केस्ट्रा की धुम और लाजवाब डांस प्रस्तुति से मुंगेली व्यापार मेला का हुआ समापन


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली व्यापार मेला 2024 का समापन शानदार भव्यता के साथ संपन्न हुआ । कोलकाता ब्लीज डांस टूप कोलकाता मुंबई की बैंड की टीम द्वारा शानदार प्रस्तुति हुई । बैंड द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे गीत और डांस पर श्रोता देर रात तक झूमते रहे । बैंड का लोगों ने खूब आनंद उठाया । इसके पूर्व मुंगेली व्यापार मेला के समापन दिवस के आखिरी दिन के अतिथि के रूप में मुंगेली व्यापार मेला के संरक्षक गण रहे । मां सरस्वती, विघ्नहर्ता गणेश और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलन के साथ अंतिम दिवस का मंचीय कार्यक्रम आरंभ हुआ । स्टार्स ऑफ टुमारो के अध्यक्ष महावीर सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा मुंगेली व्यापार मेला केवल हमारा नहीं अपितु शहर और मुंगेली जिले का आयोजन है और आप सबकी सहभागिता से ही यह सफलता की ओर आगे बढ़ रहा है । मैं आप सबका हृदय से अभिनंदन करता हूं । मुंगेली व्यापार मेला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए टीम के संयोजक रामपाल सिंह ने कहा मुंगेली व्यापार मेला, व्यापार के साथ-साथ बड़े शहरों के आयोजन को अपने नगर में उपलब्ध कराने का रहा है । साथ ही नई प्रतिभाओं को मंच देकर आगे बढ़ाने का उद्देश्य है और आप सबके सहयोग से हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं । इस अवसर स्टार्स ऑफ टुमारो टीम के सचिव विनोद यादव ने मुंगेली नगर के लोगो साथ-साथ शासन, प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में सहयोग की अपेक्षा की बात रखी । इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि श्रीकांत गोवर्धन ने कहा- मुंगेली व्यापार मेला अपने बड़े रूप में आ चुका है । इसके साथ ही मेला को लेकर लोगों में प्रसन्नता तो है और अपेक्षाएं भी बढ़ती जा रही है । इस आयोजन के लिए मैं स्टार्स ऑफ टुमारो के सभी सदस्यों को बधाई देता हूं । इस अवसर पर न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल लोरमी के डायरेक्टर राजेंद्र पाटकर ने कहा मुंगेली व्यापार मेला वास्तव में प्रशंसनीय और शानदार आयोजन है । इस आयोजन में सम्मिलित होकर बहुत अच्छा लग रहा है । हमारा सहयोग बना रहेगा । कार्यक्रम का संचालन स्टार्स ऑफ टुमारो के सहसंयोजक रामशरण यादव ने किया । छठवें और आखिरी दिन दोपहर के कार्यक्रम में व्यंजन सजाओ प्रतियोगिता संपन्न हुआ । व्यंजन प्रतियोगिता में श्रीमती अजीत कौर प्रथम, पूर्वी एवं भावना पोपटानी द्वितीय, कशिश एंड पूर्वी राजेश तृतीय रहीं । व्यंजन प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्रीमती एकता करतानी, श्रीमती विनया सिंह एवं श्रीमती कृति जैन रही । सायं 7:00 बजे से मुंगेली श्री (बॉडी बिल्डिंग) कार्यक्रम आरंभ हुआ। जिसमें 28 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता निभाई । मुंगेली श्री प्रतियोगिता में विजेंद्र नागरे, राजेंद्र पटेल एवं कमल साहू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । मुंगेली श्री प्रतियोगिता के निर्णायक तेजा सिंह साहू, प्रफुल्ल साहू , जितेंद्र सिंह राजपूत एवं आशीष तिवारी रहे । इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया । व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, आशीष सोनी, अनीश जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, देवशंकर श्रीवास्तव, कोमल चौबे, आशीष सिंह, राहुल साहू, सुनील वाधवानी, मुकेश पांडेय, रघुराज सिंह, नागेश साहू, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर, दिलबाग सिंह, श्रीओम सिंह, धीरज लोढ़ा, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।