


बिलासपुर/मुंगेली = मुंगेली जिले के प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्वाला प्रसाद कौशिक को स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के समस्त सदस्यों व अध्यक्षों के द्वारा उनको पद से हटाने के मांग के संबंध में जिला प्रशासन से शिकायत की गई थी जिसमें इस मामले को प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए शिकायतकर्ताओं से संपूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिए लिखित में कहा है जांच समिति में अपर कलेक्टर cmho सहित पांच सदस्यों की टीम गठित की गई है संघ ने 28 बिंदु पर जांच की मांग की है अब देखने वाली बात यह है कि इस मामले में आगे विभाग क्या निर्णय लेता है,