महोत्सव में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक हिरेश सिन्हा, शिवकुमार तिवारी, देवेश शर्मा सहित अन्य कलाकार देंगे प्रस्तुति
महोत्सव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 05 दिसम्बर को
माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर सुख शांति व खुशहॉली की कामना
मुंगेली देवांगन समाज की ईष्ट देवी माता परमेश्वरी की विराजमान हो गई है। सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव के प्रथम दिन कलश यात्रा के पश्चात मूर्ति की स्थापना किया गया। इस दौरान देवांगन समाज अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता सहित समाज के लोगों ने माता परमेश्वरी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर समाज की सुख, शांति व खुशहाली की कामना करते माता परमेश्वरी महोत्सव पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
07 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव के प्रथम दिन कलश यात्रा भट्ट बाड़ा ने निकालकर मुंगेली के हदयस्थल पडाव चौक होते हुए पंडरिया रोड़ पुराना पानी टँकी स्थित माता अंगारमोती मंदिर पहुँचे और वहां माता की पूजा अर्चना कर खर्रीपारा स्थित शंकर मन्दिर, काली मंदिर और शीतला मन्दिर में नारियल भेंट करते हुए आशीर्वाद लिया। तदुपरांत बायपास रोड़ होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुॅचे। इस दौरान देवांगन समाज के युवा टीम अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, प्रदेश देवांगन समाज मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन यूट्यूबर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
*फूलों की वर्षा कर माता परमेश्वरी की स्वागत*
01 दिसम्बर को विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम बरेला से माता की मूर्ति लेकर माता परमेश्वरी चौक पहुँचे। इस दौरान समाज के लोगों ने पूजा अर्चना कर माता परमेश्वरी चौक से भट्ट बाड़ा तक पुष्प वर्षा से स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुँचे। माता परमेश्वरी की आगमन को देख सभी के चेहरे खिल उठे और सभी ने माता के समक्ष सिर झुकाकर आशीर्वाद मांगा। समाज के लोगों ने कहा कि माता परमेश्वरी के आगमन को लेकर हमें सालों से इंतजार रहता है। महोत्सव को हम एक त्यौहार के रूप में मनाते है। महोत्सव में एक दूसरे से भेंट मुलाकात भी हो जाते हैं। *सात दिवसीय महोत्सव में माता की दर्शन के लिए पहुचेंगे जनप्रतिनिधियों*07 दिवसीय महोत्सव में केंद्रीय एवं राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, श्रम, उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, स्थानीय विधायक पुन्नू लाल मोहले और धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि माता की दर्शन करने पहुचेंगे। *छत्तीसगढ़ के एक से बढ़कर एक कलाकारों का होगा मंचीय कार्यक्रम*सात दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के एक से बढ़कर एक कलाकारों का एक मंची कार्यक्रम होगा । जिसमें महोत्सव के दूसरा दिन 03 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गीत तोला गाड़ा गाड़ा जोहार दाई जैसे सुपरहिट गीत के गायक हिरेश सिन्हा एवं जागेश्वरी सिन्हा का कार्यक्रम, महोत्सव के तीसरा दिन 04 दिसम्बर को बच्चों द्वारा डांस प्रतियोगिता, दिनांक 05 दिसम्बर को पंडित शिवकुमार तिवारी का कार्यक्रम, 06 दिसम्बर को मोर पथरा के देवता जैसे अनेकों गीतों से झूमने के लिए मजबूर कर देने वाले भजन गायक देवेश शर्मा का कार्यक्रम आयोजित होगी। इसी तरह 07 दिसम्बर को भव्य महाआरती और 08 दिसम्बर को सुबह बाइक रैली, दोपहर 02 बजे से शोभायात्रा रहेगी। *महोत्सव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 05 दिसम्बर को*माता परमेश्वरी महोत्सव दिनांक 05 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से 05 बजे तक माता परमेश्वरी प्रांगण में देवांगन समाज सहित अन्य समाजो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें ब्लड, शुगर, बीपी जांच, नि:शुल्क दवा वितरण सहित अन्य जरूरी दवाई का वितरण किया जाएगा। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कई विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा स्वास्थ्य जांच करेंगे। बता दे कि 07 दिवसीय महोत्सव में कथा दोपहर 02 बजे से 07 बजे तक आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात माता की आरती होगी। इसके साथ ही दोपहर 12 से 02 बजे तक माता की सेवा गीत होगी। 07 दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम में कथा वाचक किशन राव एवं संगीयमय गायक अनिल देवांगन, हलेश साहू आर्गन, सागर साहू ढोलक, किशन यादव पैड मास्टर, आकाश देवांगन सहयोगी साथ देंगे। अवसर पर विष्णु देवांगन, सुदामा देवांगन, अजय देवांगन, शत्रुहन देवांगन, अनिल देवांगन, जगदीश देवांगन, शिक्षकगण रामभजन, नंदन प्रसाद, अर्जुन लाल, उमाशंकर, जिराखन, रमेश, गणपति, धन्नू,सत्तू,प्रिंस, वासुदेव, धनराज,दिनेश,जिलेश, जलेश, सूरज, पिंकू , दीपक, राज, सोम ,विनय,भोलू,चीकू, नानू,कमलेश,ओंकार,आशीष, कृष्णा , तीरथ,भानु, शैलू, देवेश, बिल्लू, सुशील, शत्रुहन, बलराम देवांगन, नानू, ददुआ, रजत, सूरज, तीरथ, देवेश, विकास, राज, तथा महिला टीम से विवेकानंद वार्ड के पार्षद गायत्री आनंद देवांगन, श्रीमती अनिता देवांगन ,शकुन, चंद्रिका, लता , मोनिका, रजनी, सुमन, मेघा, वादी, सिया, ऋषिका, दिशा, प्राची, काजल, खुशी, अनामिका, शीतल, वर्षा, माही, पायल, मनीषा, मुस्कान, रिया, विद्या , अंजली, सरला, सरिता , सुनीता, संतोषी देवांगन सहित अन्य महिला मौजूद रही।