


रतनपुर स्थित मां महामाया देवी मंदिर में आज भक्ति और आस्था का अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी देवी के चरणों में नतमस्तक हुए। मंदिर परिसर में उनके पहुंचते ही जय महामाया के गगनभेदी जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।
राजेश सूर्यवंशी ने विधिवत पूजन-अर्चन कर मां महामाया का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र के विकास, जनता की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने कहा, “मां महामाया की कृपा से हम सब मिलकर जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे!”
इस शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद रतनपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लव कुश कश्यप, दुर्गा कश्यप, डॉ. सुनील जायसवाल, संतोष तिवारी, रविंद्र दुबे, घनश्याम रात्रे, योगेश बोले, दिनेश प्रभाकर, सावित्री रात्रे, सविता धीवर, सुरेखा कश्यप सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
दर्शन के बाद राजेश सूर्यवंशी का भव्य स्वागत किया गया, जहां कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं और जयकारों के साथ उनका अभिनंदन किया।
आस्था, राजनीति और जनता के विश्वास के इस मिलन ने रतनपुर में एक नई ऊर्जा भर दी