Home खास खबर रंग, भांग और भैरव बाबा! रतनपुर में होली की मस्ती, हर गली...

रंग, भांग और भैरव बाबा! रतनपुर में होली की मस्ती, हर गली में जश्न, हर चौक पर पहरा!


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रतनपुर- बिलासपुर जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर में होली का खुमार चरम पर है! मंदिरों में भगवान के चरणों में गुलाल चढ़ाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ गली-गली रंग-बिरंगे लोग मस्ती में झूम रहे हैं। भैरव बाबा मंदिर, महामाया मंदिर समेत तमाम धार्मिक स्थलों पर भक्त उमड़ पड़े हैं।

शहर में सुरक्षा के पक्के इंतजाम हैं—हर चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात है, तो नगर में लगातार गश्त जारी है। लेकिन जश्न में कोई कमी नहीं! लोग रंग-गुलाल उड़ाकर, ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए एक-दूसरे को होली की बधाइयाँ दे रहे हैं।

इसी बीच हरिओम दुबे और उनके पुत्र शनि दुबे भी रतनपुर पहुँचे और नगर कोतवाल भैरव बाबा मंदिर में दर्शन कर लोगों को होली की शुभकामनाएँ दीं। भक्तिमय माहौल के साथ-साथ भांग और पकवानों की महक भी माहौल में घुली हुई है।

रतनपुर की गलियों में रंग बरसे और श्रद्धालु भक्ति में रम गए—यानी मस्ती भी, भक्ति भी और सुरक्षा भी!