


नवनिर्वाचित पंच-सरपंच और पुलिस प्रशासन ने मिलकर मनाया रंगों का त्योहार
तागा पंचायत में इस वर्ष होली का पर्व विशेष हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ मनाया गया। पहली बार नवनिर्वाचित पंच, सरपंच और पदाधिकारी एक साथ रंगों के इस महापर्व में शामिल हुए, जिससे पूरे गांव में उमंग और उत्साह का माहौल बना रहा।
पुलिस प्रशासन का सहयोग, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण होली
इस बार की होली में ग्रामवासियों को पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिला। मूलमुला थाना पुलिस की मौजूदगी में पूरे गांव में शांति और आनंद के साथ होली का उत्सव मनाया गया। पुलिसकर्मियों और ग्रामवासियों ने मिलकर एक-दूसरे को गुलाल लगाया और प्रेम व सद्भाव का संदेश दिया।
नवनिर्वाचित पंच-सरपंच ने दिया एकता और भाईचारे का संदेश
नवनिर्वाचित युवा पंच मनीष साहू ने बताया कि “यह पहली बार है जब तागा पंचायत में होली को पारंपरिक और भव्य रूप से मनाया गया। सभी ग्रामवासियों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया।” सरपंच और अन्य पंचों ने भी ग्रामीणों के साथ रंग खेला और सामूहिक भोज का आयोजन किया।
गांववासियों का कहना है कि इस तरह के सामूहिक उत्सवों से भाईचारा बढ़ता है और समाज में एकता को बल मिलता है। पुलिस प्रशासन और पंचायत के सहयोग से तागा पंचायत की यह होली यादगार बन गई।