Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में ब्लैकमनी पकड़ने आयकर विभाग ने तैनात किए 19 अफसर

छत्तीसगढ़ में ब्लैकमनी पकड़ने आयकर विभाग ने तैनात किए 19 अफसर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयकर विभाग ने 19 स्पेशल अफसरों की तैनाती की है जो ब्लैकमनी को पकडऩे का कार्य करेंगे।  विभाग को सूचना देने के लिए आयकर विभाग में कंट्रोल रूम बनाकर टोलफ्री नंबर जारी किया है। आयकर विभाग ने जिला रायपुर, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, बलौदाबाजार व गरियाबंद के लिए अफसर सनी कछवाहा, तिमिर भट्टाचार्य, एसडी भोसकर, महेंद्र कुमार व मनोज कुमार को नियुक्त किया है। इसी तरह जिला बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरिया, सूरजपुर, कोरबा, बलरामपुर, जशपुर, कबीरधाम, मुंगेली व रायगढ़ के लिए एफ कीरो, जितेंद्र सिंह, रणविजय कुमार, प्रदीप रामटेके, एसपी रूबेन, संत कुमार व दयाल कुजूर को नियुक्त किया है।

जिला राजनांदगांव, कांकेर, बालोद और बेमेतरा के लिए डीएस मीणा, तिमिर भट्टाचार्य, सुधीर, मनोज कुमार व संजय बंजारे को नियुक्त किया है। इसी तरह बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले के लिए राहुल मिश्रा, लाइजू जेकब, गणेश्वर मिश्रा व प्रशांत तिवारी को नियुक्त किया है। बताया जाता है कि स्पेशल अफसरों की टीम को 11 लोकसभा के साथ 27 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो कि 24 घंटे स्पेशल ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव में आयकर विभाग ने 10 करोड़ 92 लाख रुपए की ब्लैकमनी पकड़ी थी। वहीं आयकर विभाग अफसरों के मोबाइल नंबर और ईमेल नंबरों को सार्वजनिक किया गया है  जिससे किसी भी तरह की सूचना मिलते ही अफसर घटनास्थल पर जाकर जांच कर सकें। विभाग द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की नोडल अधिकारी सिद्धार्थ भीम सिंह मीणा रोजाना समीक्षा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here