मुंबई में सीएसटी के पास फुटओवर ब्रिज गिरने से हुए हादसे के बाद मुंबईवासी दहशत में हैं लेकिन इससे ज्यादा बड़ा खतरा अभी भी लोगों के सिर पर मंडरा रहा है. जनवरी में ही वेस्टर्न रेलवे के आला अधिकारियों को सौंपी गई आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) की बेहद चौंकाने वाली रिपोर्ट बताती है कि मुंबई के तीन बड़े फुटओवर ब्रिज किसी भी वक्त बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं. ये तीनों फुटओवर ब्रिज मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर बने हैं जो किसी भी वक्त गिर सकते हैं. हालांकि दो महीने बाद भी अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया है.
आरपीएफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि अंधेरी स्टेशन पर कभी भी एल्फिन्स्टन स्टेशन जैसा हादसा हो सकता है. रिपोर्ट में साफ ताैर पर लिखा है कि अंधेरी स्टेशन मुम्बई के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक है और वहां मौजूदा तीनों ब्रिज पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं.
हादसे के बाद छत्रपति शिवाजी टर्मिनल फुटओवर ब्रिज
इतना ही नहीं इस स्टेशन पर भीड़ का रोजाना भारी दबाव होता है. लिहाजा यहां किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है. आरपीएफ ने अपनी रिपोर्ट में आला अधिकारियों से तत्काल कदम उठाने की भी मांग की है.
गौरतलब है कि गुरुवार शाम को मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास एक फुटओवर ब्रिज गिर गया था. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 3 महिलाएं शामिल हैं. वहीं, 34 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.