Home देश भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से आडवाणी और जोशी का नाम...

भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से आडवाणी और जोशी का नाम गायब




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में खास बात यह है कि पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में शामिल लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गज नेताओं को इसमें जगह नहीं दी गयी है. गौर हो कि लालकृष्ण आडवाणी को इस बार टिकट भी नहीं दिया गया है. वे गुजरात के गांधीनगर से सांसद रह चुके हैं.

वर्तमान में कानपुर से सांसद मुरली मनोहर जोशी के बारे में भी खबरें हैं कि उनका भी टिकट पार्टी काट सकती है.

इस स्टार प्रचारक की लिस्ट में कलराज मिश्रा, सुषमा स्वराज और उमा भारती के नाम नजर आ रहे हैं जिन्होंने खुद से चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया है. यूपी में पहले और दूसरे चरण में होने वाले चुनावों के लिए जारी की गयी इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, उमा भारती, हेमा मालिनी, नितिन गडकरी और अरुण जेटली जैसे दिग्गज नेताओं के नाम को जगह दी गयी है.