Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा, कांग्रेस सरकार कर रही...

छत्तीसगढ़ : भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा, कांग्रेस सरकार कर रही बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रायपुर। भाजपा ने प्रदेश में आउटसोर्सिंग के लिए नियमों को विलोपित किए जाने पर कड़ा एतराज जताया है। पार्टी ने इसे प्रदेश के लाखों शिक्षित युवा बेरोजगारों के भविष्य से शर्मनाक खिलवाड़ कहा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि एक तो बेरोजगारी भत्ता नहीं देकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने युवा बेरोजगारों को छला है। वहीं अब विभिन्न विभागों में हो रही भर्तियों में बाहरी अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने 22 मार्च को गुपचुप तौर पर नियम ही बदल दिया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी प्रकोष्ठ में होने वाली भर्तियों के लिए पहले अभ्यर्थियों का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य था पर अब यह अनिवार्य अर्हता का नियम विलोपित कर दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाने की तैयारी चल रही है। 

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि आउटसोर्सिंग का हल्ला मचाकर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर ऊलजलूल आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने आउटसोर्सिंग खत्म करने का ढोल पीटा था पर अब सत्ता में आने के बाद वही लोग आउट सोर्सिंग की राह बना रहे हैं। यह कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र का शर्मनाक प्रदर्शन है। किसानों, आदिवासियों, महिलाओं और निर्धन व जरूरतमंदों के साथ छलावा करके उनकी मुसीबतें बढ़ाने वाली प्रदेश सरकार अब राज्य के युवाओं के भविष्य से भी खिलवाड़ करने पर आमादा हो गई है।