Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी बोले- बौखलाहट में रमन सिंह...

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी बोले- बौखलाहट में रमन सिंह हाईकोर्ट की अवमानना कर रहे




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रायपुर। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ने डॉ. रमन सिंह द्वारा राज्य सरकार के गठित सभी एसआईटी को असंवैधानिक बताए जाने को लेकर तीखा हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की ओर से एसआईटी गठन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसमें से किसी भी प्रकरण में उन्हें राहत नहीं मिली है न्यायालय में लंबित प्रकरणों पर सार्वजनिक टिप्पणी करना न्यायालय की अवमानना की श्रेणी में आता है। विशेषकर तब जब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की जनहित याचिका लंबित हो।

डॉ. रमन सिंह का यह बयान दर्शाता है कि भाजपा अपने आप को न्यायालय से ऊपर समझती है विकास तिवारी ने कहा कि एसआईटी का गठन पूर्ण वैधानिक तरीके से हुआ है । एसआईटी का गठन डीजी, एसीबी की रिपोर्ट एवं प्रमुख सचिव, विधि विभाग एवं जीएडी के अभिमत के आधार पर हुआ है इससे साफ होता है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को राहत नहीं मिलने के कारण वह बौखलाहट में बयान जारी कर रहे हैं। उन्हें जानकारी हो चुकी है कि उनके साथ अब उनकी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता साथ नहीं खड़ा है। उनके कार्यकाल के समय के हुए घोटाले सामने आने पर उनकी यह प्रतिक्रिया अपेक्षित ही है। प्रदेश की जनता के मंशा के अनुरूप सभी घोटालों के दोषी को सजा मिलना निश्चित है।