Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : बाबू व ट्रेलर मालिक सहित पांच कोयला हेराफेरी मामले में...

छत्तीसगढ़ : बाबू व ट्रेलर मालिक सहित पांच कोयला हेराफेरी मामले में गिरफ्तार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कोरबा। कुसमुंडा खदान से कोयले की हेराफेरी के मामले में पुलिस ने दो कांटा बाबू व ट्रेलर मालिक समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। चार दिन पहले कुसमुंडा खदान से 7.28 टन ओवरलोड कोयला ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 सी 1677 को सीआइएसएफ  के जवानों ने पकड़ा था। अफरा-तफरी के इस मामले को पुलिस के सुपुर्द किए जाने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ  धारा 379, 120 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की। 

कांटाघर में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया तो 13 नंबर के काटा बाबू हेमंत राठौर व नर्मदा साहू की संलिप्तता उजागर हुई। फुटेज से पता चला कि कांटाघर में ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 सी 1677 का वजन किया गया। जिसमें निर्धारित मात्रा में कोयला लोड था। इसका पर्ची निकालने के बाद उसे चालक को दे दिया गया। साथ ही उसे यह कहा गया कि कांटा से गाड़ी को नीचे उतारकर एक बार फि र से कांटा में चढ़ाएं। जैसे ही दोबारा गाड़ी कांटा में चढा तो कांटा बाबू ने ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 सी 1677 का नंबर कंप्यूटर में फ ीड कर उसके नाम का पर्चा निकाल दिया। योजना के मुताबिक लोडिंग साइड से ही गाड़ी में निर्धारित मात्रा से सात टन अधिक कोयला लोड कर दिया गया था। कांटाघर में इस ओवरलोड गाड़ी का वजन कराए बिना ही सीधे पुरानी गाड़ी के वजन के आधार पर पर्ची बनाकर दे दिया गया। पुलिस ने शनिवार की रात को इस फ जीर्वाड़े में संलिप्त दो कांटा बाबू के अलावा ट्रेलर मालिक फु टहामुड़ा निवासी मन्नू कुमार, चालक जोगीडबरी बिलासपुर निवासी एलिया बेंजामिन व हेल्पर शरण सारथी कोडार पाली निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।