Home छत्तीसगढ़ बीजेपी के संकल्प पत्र पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- ‘पहले पुराना...

बीजेपी के संकल्प पत्र पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- ‘पहले पुराना हिसाब दें’




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दिल्ली में अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र का नाम ‘संकल्प पत्र’ रखा है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 2022 तक 75 संकल्पों पूरे करने की बात कही हैं. वहीं बीजेपी के घोषणापत्र में किसानों, आदिवासियों, व्यापारियों को हिस्सा बनाया गया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है.  घोषणापत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी वन डायरेक्शन लेकर काम कर रही है. सुशासन ही बीजेपी का मंत्र है.  वहीं बीजेपी के घोषणापत्र पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम बघेल ने कहा कि सवाल पूछने को अपराध बना दिया है सत्ताधारी लोगों ने. आरएसएस से सवाल पूछे तो धर्म विरोधी, मोदी-शाह से पूछे तो राष्ट्र विरोधी, लेकिन हम तो सवाल पूछेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. तात्कालिक रूप से प्रतिक्रिया देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा की संकल्प पत्र पर बात करने वालों को सबसे पहले अपने पांच साल का हिसाब जनता को देने चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम मोदी जनता के पैसों पर आधी दुनिया घूम आए हैं. सीएम बघेल ने आरोप लगाया कि विदेश के इतने दौरों के बावजूद एक भी इंवेस्टर देश में नहीं आया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि कांग्रेस विपक्ष में रहकर एक सप्ताह पहले जब घोषणा पत्र जारी कर सकती है तो सत्ताधारी दल को इतनी देरी क्यों हुई. उस बात का भी जवाब देना चाहिए.