राजनांदगांव। चिटफंट कंपनी की धोखाधड़ी और शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही के कारण पीड़ितों ने सोमवार को राजनांदगांव के कोतवाली थाना का घेराव किया। इसमें शिकायतकर्ताओं ने अनमोल चिटफंड कंपनी की शिकायत पुलिस से की थी। इस पर कोई कार्यवाही ने होने के बाद पीड़ितों ने थाने का घेराव किया। पुलिस ने 15 दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब मामला शांत हुआ। इस दौरान पीड़ितों ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराते आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ ने बताया कि अनमोल चिटफंड कंपनी में प्रदेशभर से पचास हजार लोगों ने 4 सौ करोड़ रुपए तक राशि जमा की है। चिटफंड कंपनी के खिलाफ पीड़ितों ने कोतवाली में स्पीड पोस्ट के जरिए शिकायत करने की बात भी कही, लेकिन कोतवाली पुलिस ने इस तरह की कोई शिकायत प्राप्त नहीं होने की जानकारी दी। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने उच्च न्यायालय में वकील के जरिए 20 हजार शपथ पत्र पूरे साक्ष्य के साथ पेश किया है। संघ के जिला अध्यक्ष यादराम साहू ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने 15 दिन के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद पीड़ित शांत हुए।